मोहम्मद यूसुफ इमाम रशीदी सुपुर्द ए खाक

DNB Bharat Desk

 

दैनिक अखबार के पत्रकार के पिता व अवकाश प्राप्त स्वास्थ्य कर्मी को कब्रिस्तान में किया गया दफन

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर प्रखंड के प्रतिष्ठित अवकाश प्राप्त स्वास्थ्य कर्मी तथा पत्रकार मोहम्मद अब्दुल्ला के 88 वर्षीय पिता मरहूम युसूफ इमाम रशीदी आज नुरुल्लापुर स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक हो गए । इस मौके पर हिंदुस्तान बेगूसराय के ब्यूरोप्रमुख अश्मित पराग ,प्रख्यात चिंतक डॉक्टर भगवान प्रसाद सिंनहा, बरौनी के वीडियो अनुरंजन कुमार, मुखिया संघ के प्रदेश सचिव विक्रमपुर के मुखिया रमेश सिंह पत्रकार संघ के जिला उपाध्यक्ष अरुण कुमार मिश्रा पत्रकार इंतखाब आलम, राजेश कुमार, शिक्षक अवनीश वर्मा

- Sponsored Ads-

मोहम्मद यूसुफ इमाम रशीदी सुपुर्द ए खाक 2स्थानीय मुखिया इरशाद आलम पंसस राजू कुमार ,सरपंच दिलदार हुसैन, सामाजिक कार्यकर्ता राम गुलजार महतो मुनीम आलम मोहम्मद इशा करीमसहित बड़ी संख्या में उनके चाहने वाले मौजूद थे । जिन्होंने कब्र पर मिट्टी दिया  ।मिट्टी देने के पूर्व मृतक के आत्मा की शांति हेतु उनके आवासीय परिसर में ही जनाजे की नमाज अदा किया गया ।

मोहम्मद यूसुफ इमाम रशीदी सुपुर्द ए खाक 3जिसमें सैकड़ो की संख्या में उनके इष्ट मित्र परिवारजन एवं शुभचिंताकोंने शिरकत किया  ।बताते चलें कि युसूफ इमाम रशीदी पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे अचानक बुधवार की प्रातः 9:30 बजे अपने पैतृक आवास उनका निधन हो गया था।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article