इस वजह से भाजपा ने मुकेश सहनी पर दर्ज कराया एफआईआर, जानें वजह…
डीएनबी भारत डेस्क
लोकसभा चुनाव के चार चरण का मतदान हो गया है। लेकिन राजनीतिक अखाड़े में हर दिन एक से एक हलचल की खबरें आती रहती है। लोकसभा चुनाव के बीच अचानक सोमवार को भाजपा बिहार इकाई ने मुकेश सहनी के खिलाफ पटना के कोतवाली थाना में एफआईआर दर्ज कराई है।
अपने शिकायत में बिहार भाजपा ने कहा कि वीआईपी और इसके प्रमुख मुकेश सहनी एक सुनियोजित साजिश के तहत भाजपा और बिहार भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी के छवि को धूमिल कर रहे हैं। भाजपा ने आरोप लगाते हुए कहा कि मुकेश सहनी की वीआईपी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का एक फोटो वायरल कर दावा कर रही है कि सम्राट चौधरी ने वीआईपी में अपनी आस्था दिखाते हुए वीआईपी की सदस्यता ले ली।
वीआईपी के इस पोस्ट के साथ ही बिहार की राजनीति में भूचाल आ गया था। भाजपा ने पुलिस से मुकेश सहनी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि वीआईपी पार्टी की आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक फोटो शेयर किया गया है जिसमें सम्राट चौधरी और मुकेश सहनी के हाथ में एक गुलदस्ता है।
फोटो के साथ पोस्ट में लिखा है कि बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने वीआईपी में आस्था दिखाते हुए वीआईपी की सदस्यता ली। वीआईपी में सम्राट चौधरी का स्वागत है।