सारण जहरीली शराब कांड में इसुआपुर थानाध्यक्ष निलंबित, पुलिस ने शराब माफिया अनिल सिंह को भी किया गिरफ्तार

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क

सारण में जहरीली शराब कांड में पुलिस के वरीय अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए एक और थानाध्यक्ष पर गाज गिराया। मामले में कार्रवाई करते हुए सारण के एसपी ने अब इसुआपुर थानाध्यक्ष संजय राम को निलंबित कर दिया। साथ एसपी ने इसुआपुर थाना में पदस्थापित दफादर कृष्णा सिंह, चौकीदार हरी राय, मशरक थाना के चौकीदार रामनाथ मांझी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। एसपी ने मामले में कार्रवाई करते हुए पहले ही मशरक थाना के थानाध्यक्ष और एक चौकीदार को निलंबित कर दिया था।

- Sponsored Ads-

इसके साथ ही सारण पुलिस के वरीय अधिकारियों ने कहा है कि जांच में पाए जाने वाले दूसरे पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की जायेगी। विदित हो कि सारण विगत दिनों जहरीली शराब के सेवन करने से 75 से भी अधिक लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कई लोगों ने अपने आखों की रौशनी गंवा दी और कई इलाजरत हैं। मृतकों की संख्या में अभी भी बढ़ोतरी हो रही है। इधर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 100 से भी अधिक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है वहीं एक बड़े शराब माफिया अनिल सिंह को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

Share This Article