चौथे चरण में होने वाली मतदान की तैयारी पूरी, कर्मियों को ईवीएम मशीन एवं सुरक्षा बल देकर अपने गंतव्य की ओर किया गया रवाना

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में चौथे चरण यानी की 13 मई को चुनाव होना है और इसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है । जिला प्रशासन के द्वारा निष्पक्ष चुनाव के दावे भी किये जा रहे हैं। इसी करी में आज मतदान कर्मियों को ईवीएम मशीन एवं सुरक्षा बल देकर अपने गंतव्य की ओर रवाना किया जा रहा है ।

Midlle News Content

मतदान कर्मियों ने भी जिला प्रशासन की व्यवस्था की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा है कि इस बार प्रशासन की ओर से बहुत अच्छी व्यवस्था की गई है और मतदान कर्मियों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो रही है एवं डिस्पैच के लिए भी कई काउंटर बनाए गए हैं जिससे कि मतदान कर्मियों के समय की भी बचत हो रही है।

वहीं जिला प्रशासन की ओर से मतदान बूथों पर भी सुरक्षा सहित अन्य सुविधाओं की व्यवस्था की गई है। जिससे कि मतदान कर्मियों को किसी तरह की परेशानी ना हो। डिस्पैच सेंटर जीडी कॉलेज से जायजा लिया

डीएनबी भारत डेस्क

- Sponsored -

- Sponsored -