बछवाड़ा में राजग कार्यकर्ताओ की विधानसभा स्तरीय बैठक आयोजित

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के भीखमचक पंचायत के भीखमचक गांव स्थित ईश्वर उत्सव हॉल सभागार में बछवाड़ा विधानसभा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई । बैठक में बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के बछवाड़ा ,मंसूरचक व भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के विभिन्न गांव सैकड़ो की संख्या में राजग गठबंधन के सभी घटक दलों के कार्यकर्ताओं ने शिरकत किया ।

- Sponsored Ads-

बछवाड़ा में राजग कार्यकर्ताओ की विधानसभा स्तरीय बैठक आयोजित 2बैठक की अध्यक्षता मंसूरचक भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने किया जबकि कार्यक्रम का संचालन मंसूरचक जदयू उपाध्यक्ष पवन पोद्दार ने किया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बेगूसराय लोकसभा के वर्तमान सांसद भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, बछवाड़ा विधानसभा के विधायक सह बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता , बेगूसराय भाजपा के जिलाध्यक्ष राजीव वर्मा, बेगूसराय जदयू के जिलाध्यक्ष रुदल राय , हम पार्टी के जिलाध्यक्ष पीयूष कुमार, रालोसपा के जिलाध्यक्ष उपेंद्र पासवान , बेगूसराय भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राज किशोर सिंह मौजूद थे ।

बछवाड़ा में राजग कार्यकर्ताओ की विधानसभा स्तरीय बैठक आयोजित 3कार्यक्रम में मौजूद कार्यकर्ताओं व मतदाताओं को संबोधित करते हुए बछवाड़ा विधानसभा के विधायक सह बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता , बेगूसराय भाजपा के जिलाध्यक्ष राजीव वर्मा, बेगूसराय जदयू के जिलाध्यक्ष रुदल राय , हम पार्टी के जिलाध्यक्ष पीयूष कुमार, रालोसपा के जिलाध्यक्ष उपेंद्र पासवान ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन बेगूसराय के सभी घटक दलों के बीच जो आपसी सामंजस्य जैसे था वह आज भी बरकरार है। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सभी घटक दलों के बीच कोई भी आपसी द्वंद्व व तकरार नहीं है ।

बछवाड़ा में राजग कार्यकर्ताओ की विधानसभा स्तरीय बैठक आयोजित 4हम सभी घटक दल नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आगामी लोकसभा चुनाव में अपना ताकत दिखाते हुए पुनः इस बार नरेंद्र मोदी के सिपाही व अपने प्रत्याशी गिरिराज सिंह को अजय बहुमत से विजयी बनाने का काम करेंगे । उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के नेतृत्व में देश में चौतरफा विकास का कार्य हुआ है । यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में विकास की गंगा बहाकर भारत का नाम विकसित राष्ट्र की श्रेणी में विश्व स्तर खड़ा किया है और भारत का अपना एक अलग पहचान स्थापित करने का काम किया है । आगामी चुनाव में पुनः तन मन धन लगाकर अपने प्रत्याशी गिरिराज सिंह को अजय बहुमत से विजयी बनाएंगे और भारत में पुनः नरेंद्र भाई मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का काम करेंगे ।

बछवाड़ा में राजग कार्यकर्ताओ की विधानसभा स्तरीय बैठक आयोजित 5वहीं मौजूद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए की वर्तमान सांसद सह भारत सरकार के मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि विगत चुनाव में बेगूसराय की जनता ने मुझे अपना आशीर्वाद देकर नरेंद्र मोदी के हाथ को मजबूत करने का दायित्व मुझे सौंपा था । उसका निर्वहन मैंने दायित्व पूर्वक किया ।  भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा चलाए गए विकास की आंधी से क्षेत्र में विकास का कार्य भी किया। विकास के कार्यों में जो कुछ भी त्रुटि हुई अथवा आपकी अपेक्षा के अनुसार जो कुछ कार्य बच गए हैं उसे भी मैं इस कार्यकाल में पूरा करने का हरसंभव प्रयास करूंगा । आप तमाम मतदाता मलिक अपना आशीर्वाद देकर नरेंद्र भाई मोदी के हाथों को मजबूत करें ।

मौके पर बेगूसराय भाजपा जिला उपाध्यक्ष बलराम सिंह , बेगूसराय जदयू महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष क्रांति देवी , मंसूरचक जदयू के प्रखंड अध्यक्ष रंजीत कुमार , भगवानपुर जदयू प्रखंड अध्यक्ष लक्ष्मी देवी , बछवाड़ा भाजपा दक्षिणी मंडल के मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह सुलेमानी , बछवारा उत्तरी मंडल के मंडल अध्यक्ष सोनू कुमार , बेगूसराय युवा जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष विकास कुशवाहा ,  बछवाड़ा जदयू के प्रखंड अध्यक्ष विश्वनाथ महतो ,दीपक प्रसाद सिंह , प्रभाकर कुमार राय ,सुमन चौधरी अमिय कश्यप , विवेक पटेल , शिव कुमार चंदन शर्मा , अनिल पासवान ,मनोज कुमार ,धीरेंद्र सिंह समेत सैकड़ो की संख्या में राजग के सभी घटक दल के कार्यकर्ता मौजूद थे ।

डीएनबी भारत डेस्क

Share This Article