बेगूसराय में व्यवसायी हत्याकांड के 14 दिन बाद भी पुलिस का हाथ खाली, परिजनों से मिलने पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने…

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क 

10 फरवरी को फुलवड़िया थाना क्षेत्र अन्तर्गत राजेन्द्र रोड बरौनी के इलेक्ट्रिक दुकानदार कृष्णा ट्रेडर्स के मालिक जय कृष्ण लुहारूका की दुकान पर चढ़कर तीन की संख्या में अपराधियों ने ताबरतोड फायरिंग कर निर्मम हत्या कर दी थी। घटना के 14 दिन बाद भी इस घटना में किसी अपराधी को पुलिस गिरफ्तार करने में असफल रही है। वहीं इस घटना को लेकर स्थानीय व्यवसायियों में आक्रोश है तो पीड़ित परिवार दहशत में जीने को विवश है। स्थानीय व्यवसायी की मांग पर पीड़ित परिवार की सुरक्षा में दो हवालदार को लगाया गया है।

- Sponsored Ads-

घटना के बाद अपने तीन दिवसीय दौरे पर बेगूसराय पहुंचे केन्द्रीय मंत्री सह बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह पहुंचे पीड़ित परिवार से मिलने बरौनी उनके आवास सह दुकान पर जिसके बाद उन्होंने स्थानीय, प्रखंड, जिला प्रशासन पर जमकर बरसे और बिहार में कानून व्यवस्था के मुद्दे पर राज्य सरकार को घेरा और जनता की सुरक्षा में राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन को पूरी तरह विफल बताया। सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री के आने से पहले और आने के बाद अपराध का सिलसिला जारी है कही ना कही शासन का भय समाप्त हो गया है

बेगूसराय से सुमित कुमार (बबलू)

Share This Article