26 जनवरी को बरौनी थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंगदाहा मर्डर केस की जांच की घटनास्थल पर पहुंची फोरेंसिक टीम।
डीएनबी भारत डेस्क
फोरेंसिक जांच टीम भागलपुर रेंज ने27 जनवरी की दोपहर बाद करीब 4 बजे बरौनी थाना क्षेत्र अन्तर्गत बथौली पंचायत के वार्ड संख्या-09 सिंगदाहा गांव स्थित मो अलाउद्दीन मर्डर केस की जांच करने घटना स्थल पर पहुंची है।
26 जनवरी देर रात करीब दो बजे घटित गोलीकांड में मो हसन के 62 वर्षीय पुत्र मो अलाउद्दीन के हुए मौके पर मौत से हो गई थी। जिस घटना संबंधित जानकारी एकत्रित करने फोरेंसिक जांच टीम ने घटनास्थल एवं आसपास से सैंपल संग्रहित किया। जांच टीम में दो अधिकारी के अलावा बरौनी थाना प्रभारी रजनीश कुमार एवं एस आई कामेश्वर कुमार सिंह शामिल थे।
वहीं टीम के सदस्यों ने मृतक के पत्नी हाजरा बेगम सहित अन्य उपस्थित लोगों से भी घटना से संदर्भित जानकारी प्राप्त कर सादे कागज पर नोट किया। ख़ासकर मृतक के पत्नी से कई अहम जानकारियां ली गई। वहीं दो सदस्यीय जांच टीम ने बिना नाम बताए बताया कि मामले में पुलिस अभी अनुसंधान कर रही है।
इसी कड़ी में फोरेंसिक लैब रेंज भागलपुर द्वारा घटना से जुड़े कुछ सैंपल संग्रहित किया गया है। अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। वहीं इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष बरौनी रजनीश कुमार ने बताया कि परिवार के सदस्यों द्वारा अभी तक कोई आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धर्मवीर कुमार