यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के चुनावी सभा में प्रत्याशी व मंत्री, पुर्व मंत्री समेत एनडीए के नेताओं ने किया मंच साझा

DNB Bharat Desk

 

बरौनी उर्वरक नगर परिसर में आयोजित सभा में 30, मिनट तक रहे योगी आदित्यनाथ

डीएनबी भारत डेस्क

चौथे चरण के बिहार प्रदेश के पांच लोकसभा में बेगूसराय लोकसभा में चुनाव प्रचार थमने से पहले स्थानीय सांसद सह केंद्रीय सह एनडीए प्रत्याशी बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र गिरिराज सिंह के समर्थन में शनिवार को उर्वरक नगर बरौनी परिसर में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता एनडीए गठबंधन के संयोजक सह जदयू जिलाध्यक्ष पूर्व एमएलसी रूदल राय ने किया। तथा संचालन पूर्व राष्ट्रीय मंत्री भाजपा सह पूर्व एमएलसी रजनीश कुमार ने किया।

- Sponsored Ads-

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के चुनावी सभा में प्रत्याशी व मंत्री, पुर्व मंत्री समेत एनडीए के नेताओं ने किया मंच साझा 2एचएफसी बरौनी कॉलोनी में आयोजित सभा में हृदय हिन्दू सम्राट, बूलडोजर बाबा के नाम से प्रसिद्ध उत्तर प्रदेश के यशश्वी मुख्यमंत्री संत महंत योगी आदित्यनाथ के साथ सांसद विवेक ठाकुर भी उनके साथ हेलीकॉप्टर से पधारे। वहीं इस मौके पर पिछड़ा अति पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री बिहार सरकार हरी सहनी, खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता, पूर्व मंत्री मंजू वर्मा, मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह, नगर विधायक कुन्दन कुमार, मुख्य पार्षद नगर परिषद बीहट बबीता देवी, भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव वर्मा, हम जिलाध्यक्ष पियूष कुमार, भाजपा

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के चुनावी सभा में प्रत्याशी व मंत्री, पुर्व मंत्री समेत एनडीए के नेताओं ने किया मंच साझा 3जिला उपाध्यक्ष सुनील कुमार, पूर्व विधायक तेघड़ा ललन कुंवर, पूर्व विधायक बेगूसराय श्रीकृष्ण सिंह, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, संजय कुमार, राजकिशोर सिंह, महिला नेत्री प्रेमलता देवी, रीना चौधरी, वन्दना कुमारी, आभा सिंह, पूर्व मेयर संजय कुमार सिंह, पूर्व मुख्य पार्षद अशोक कुमार सिंह, मुखिया अमरजीत राय, मृत्युंजय कुमार वीरेश, प्रेम पासवान सहित अन्य एनडीए गठबंधन के पदाधिकारियों ने मंच साझा किया।

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के चुनावी सभा में प्रत्याशी व मंत्री, पुर्व मंत्री समेत एनडीए के नेताओं ने किया मंच साझा 4वहीं यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के उर्वरक नगर बरौनी परिसर में हेलीकॉप्टर से उतरते ही सांसद प्रत्याशी गिरिराज सिंह सहित सभी एनडीए गठबंधन के पदाधिकारियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें मंच तक लाया। मौके पर सांसद प्रतिनिधि अमरेन्द्र कुमार अमर, जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष बरौनी शंभू कुमार सिंह, वरिष्ठ जदयू नेता रामनारायण सिंह, रामनरेश सिंह, जिला कारवाह राजू सिंह विकास कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट

Share This Article