मौका मिला है रक्तदान का,इसे यूँ न गंवाइए,देकर के दान रक्त का,आप पुण्य कमाइए-ABVP छात्र नेता – कन्हैया कुमार

DNB BHARAT DESK

बेगूसराय/आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मंझौल नगर इकाई के द्वारा छात्र नेता श्याम के नेतृत्व में अनुमंडलीय अस्पताल प्रभारी अनिल प्रसाद से मिलकर नेताजी सुभाषचंद्र बोस के जयंती के शुभ अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन करने को लेकर अस्पताल प्रभारी को जानकारी दी गई। इस अवसर पर छात्र नेता कन्हैया कुमार ने कहा कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस के जयंती को विद्यार्थी परिषद के सभी प्रमुख कार्यकर्ता एवं युवा पीढ़ी काफी धूमधाम से मनाने की तैयारी में जुट गए हैं।

- Sponsored Ads-

उनके जयंती के निमित्त रक्तदान जैसे कार्यक्रमों को करके ‘रक्तदान महादान जीवनदान’ जैसे नारों के साथ समाज को संदेश देने का कार्य करेगी। इसी अवसर पर समाजसेवी बमबम कुमार एवं कार्यकर्ता अमृत कुमार ने कहा कि यह रक्तदान कार्यक्रम 23 जनवरी को 11:30 बजे से नवनिर्मित अनुमंडलीय अस्पताल, मंझौल के प्रांगण में होगा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि से लेकर युवा कार्यकर्ता भाग लेंगे। इसी अवसर पर समाजसेवी अमित कुमार सिंह गप्पू एवं अमित ठाकुर ने कहा कि नए अनुमंडलीय अस्पताल के प्रांगण में हम सभी विद्यार्थी परिषद के युवा साथी इस रक्तदान के कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेंगे एवं नेताजी सुभाषचंद्र बोस के सोच को ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूँगा’ जैसे नारों के साथ इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक किया जाएगा।

मौका मिला है रक्तदान का,इसे यूँ न गंवाइए,देकर के दान रक्त का,आप पुण्य कमाइए-ABVP छात्र नेता - कन्हैया कुमार 2इसी अवसर पर अनुमंडलीय अस्पताल प्रभारी डॉ अनिल प्रसाद ने कहा कि विद्यार्थी परिषद के द्वारा रक्तदान जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम की जानकारी मुझे मिला है। ऐसे कार्य करनेवाले तमाम युवाओं को अस्पताल प्रभारी के रूप में हम आभार व्यक्त करते हैं एवं इस कार्यक्रम के निमित्त सभी रक्तदाता के स्वास्थ्य से जुड़े हुए संबंधित जांच-पड़ताल कर रक्तदान कराया जाएगा। यह अस्पताल परिसर में कार्यक्रम होगा। यह विद्यार्थी परिषद के द्वारा काफी सराहनीय कार्यक्रम किया जा रहा है।

मौका मिला है रक्तदान का,इसे यूँ न गंवाइए,देकर के दान रक्त का,आप पुण्य कमाइए-ABVP छात्र नेता - कन्हैया कुमार 3इसमें हम भी नौजवान युवाओं को प्रेरित करेंगे। रक्तदान करने के लिए एवं ऐसे समाज के महत्वपूर्ण कार्य को करके समाज को एक बेहतर संदेश देने का कार्य किया जाएगा। मौके पर नगर अध्यक्ष अविनाश कुमार, सोनू, बमबम, अमित कुमार सिंह गप्पू, धीरज, अमित ठाकुर, अमृत, कन्हैया कुमार, दीपू, अमन, रवि, करण, अभय, रंजय, प्रवीण, डब्लू, अजय चुलबुल, श्वेतानिशा शांडिल्य, प्रियदर्शिनी झा, प्रिया, प्रीति, अग्निवेश आदि उपस्थित थे।

Share This Article