लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट, दूसरे दिन भी निकाला गया फ्लैग मार्च
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय लोक सभा चुनाव में मात्र तीन दिन शेष रह गए हैं। चुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट है। शुक्रवार को दूसरे दिन भी थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार के नेतृत्व में एसआई अख्तर हुसैन,मनीर हुसैन, दिलीप कुमार दिवाकर,अमरजीत सिंह,कन्हैया कृष्ण आदि ने सैकड़ों पुलिस बल एवं सैप बलों के साथ थानाक्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के कई गांवों में फ्लैग मार्च निकालकर मतदाताओं को भयमुक्त होकर मतदान करने का संदेश दिया।
इस मौके पर ताड़ी खानों में छापामारी अभियान भी चलाया गया। साथ ही सघन वाहन चेकिंग भी की गई। फ्लैग मार्च थाना परिसर से चलकर मेघौल,मलमल्ला,बिदुलिया,खोदावंदपुर, बजही, मटिहानी, मालपुर, फफौत,चकजदु,तारा,बरियारपुर पश्चिमी,बरियारपुर पूर्वी,मिर्जापुर, बाङा, बेगमपुर, मोहनपुर, नुरूल्लाहपुर, दौलतपुर, मिर्जापुर,योगीडीह,तेतराही,मसुराज, चलकी आदि गांवों से होते हुए वापस थाना परिसर लौटी। फ्लैग मार्च निकाले जाने से असामाजिक तत्वों में भय देखा जा रहा है।
फ्लैग मार्च निकाले जाने की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि वोटरों को भयमुक्त होकर मतदान कार्य में भागीदारी निभाने असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के उद्देश्य से फ्लैग मार्च निकाला गया है।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट