बिहार थाना क्षेत्र इलाके की घटना
डीएनबी भारत डेस्क
एक दूसरे पर अवैध संबंध का आरोप लगा बीच सड़क पति-पत्नी आपस में भिड़ गए दोनों के बीच जमकर लात घुसे चले । परिवार वाले काफी प्रयास के बाद दोनों को एक दूसरे से अलग कर समझने का कई बार प्रयास किया मगर महिला बार-बार पति से मारपीट और गाली गलौज कर रही थी।
सूचना पर पहुंचे बिहार थाना पुलिस दोनों को थाना ले गई । महिला पति की शिकायत करनी महिला थाना पहुंची थी। शिकायत की जानकारी मिलने पर पति भी पीछे से थाना के समीप पहुंच गया महिला की जैसे ही नजर पति पर गया गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगी । इस्लामपुर थाना क्षेत्र के माल बिगहा निवासी धर्मवीर कुमार की पत्नी रश्मि देवी का आरोप है कि 7 साल पहले शादी हुई थी दो बच्चे भी हैं मगर पति घर खर्ची मांगने पर अक्सर मारपीट किया करता है। उसका अवैध संबंध रिश्ते की एक महिला से चल रहा है।
वही पति धर्मवीर कुमार का आरोप है कि उसकी पत्नी का ही गांव के एक युवक से अवैध संबंध चल रहा है कुछ दिन पहले ही उसके आशिक ने उसके साथ मारपीट भी किया था। दोनों में काफी देर तक हाई वोल्टेज ड्रामा चला रहा मौके पर पहुंची बिहार थाना पुलिस दोनों को अपने साथ थाना ले गई जहां भी घंटे दोनों का ड्रामा चलता रहा । थानाध्यक्ष ने बताया कि दंपति को समझा बूझकर घर भेज दिया गया है।
डीएनबी भारत डेस्क