Header ads

बीच सड़क पर भिड़ गये पति-पत्नी, एक-दूसरे पर अवैध संबंध का आरोप लगाकर किया मारपीट

DNB BHARAT DESK

एक दूसरे पर अवैध संबंध का आरोप लगा बीच सड़क पति-पत्नी आपस में भिड़ गए दोनों के बीच जमकर लात घुसे चले । परिवार वाले काफी प्रयास के बाद दोनों को एक दूसरे से अलग कर समझने का कई बार प्रयास किया मगर महिला बार-बार पति से मारपीट और गाली गलौज कर रही थी।

- Advertisement -
Header ads

बीच सड़क पर भिड़ गये पति-पत्नी, एक-दूसरे पर अवैध संबंध का आरोप लगाकर किया मारपीट 2सूचना पर पहुंचे बिहार थाना पुलिस दोनों को थाना ले गई । महिला पति की शिकायत करनी महिला थाना पहुंची थी। शिकायत की जानकारी मिलने पर पति भी पीछे से थाना के समीप पहुंच गया महिला की जैसे ही नजर पति पर गया गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगी । इस्लामपुर थाना क्षेत्र के माल बिगहा निवासी धर्मवीर कुमार की पत्नी रश्मि देवी का आरोप है कि 7 साल पहले शादी हुई थी दो बच्चे भी हैं मगर पति घर खर्ची मांगने पर अक्सर मारपीट किया करता है। उसका अवैध संबंध रिश्ते की एक महिला से चल रहा है।

बीच सड़क पर भिड़ गये पति-पत्नी, एक-दूसरे पर अवैध संबंध का आरोप लगाकर किया मारपीट 3वही पति धर्मवीर कुमार का आरोप है कि उसकी पत्नी का ही गांव के एक युवक से अवैध संबंध चल रहा है कुछ दिन पहले ही उसके आशिक ने उसके साथ मारपीट भी किया था। दोनों में काफी देर तक हाई वोल्टेज ड्रामा चला रहा मौके पर पहुंची बिहार थाना पुलिस दोनों को अपने साथ थाना ले गई जहां भी घंटे दोनों का ड्रामा चलता रहा । थानाध्यक्ष ने बताया कि दंपति को समझा बूझकर घर भेज दिया गया है।

Share This Article