बेगूसराय सदर अस्पताल के आईसीयू डायलिसिस रूम में लगी भीषण आग

DNB Bharat

सार्ट सर्किट से आग लगने की बताई जा रही है बात, सदर अस्पताल में मौजूद मरीज व चिकित्सक की मदद से आग पर पाया गया काबू।

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय सदर अस्पताल में उस वक्त अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया जब सदर अस्पताल स्थित आईसीयू के डायलिसिस रूम में अचानक आग लग गई। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है। गनीमत रही कि उस वक्त डायलिसिस रूप में कोई भी मरीज मौजूद नहीं था। जबकि डायलिसिस रूम के बगल में आईसीयू में लगभग एक दर्जन मरीजों को एडमिट किया गया था।

- Sponsored Ads-

सर्वप्रथम आग लगने के बाद उठता धुआं को देखकर मरीज के परिजनों ने चिकित्सकों को जानकारी दी। तत्पश्चात मौके पर मौजूद चिकित्सक एवं मरीज के परिजन वहां पहुंचकर आईसीयू डायलिसिस रूम का शीशा तोड़कर किसी तरह आग पर काबू पाया।

लेकिन तब तक धुंआ पूरे आईसीयू में फैल चुका था जिससे वहां मौजूद मरीजों का दम घुटने लगा। तत्पश्चात किसी तरह सभी मरीजों को भी बाहर निकाला गया। फिलहाल अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों एवं मरीज के परिजनों ने आग पर काबू पा लिया है मरीजों को सुरक्षित स्थान पर रखने की तैयारी की जा रही है।

बेगूसराय संवाददाता सुमित कुमार बबलू

TAGGED:
Share This Article