Header ads

मनोज तिवारी की बेटी हुई भाजपा में शामिल

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क 

भाजपा सांसद मनोज तिवारी की बेटी रीति तिवारी भाजपा में शामिल हुई। रीति तिवारी ने भाजपा की सदस्यता लेने के बाद कहा कि मैं राजनीति में आना तो चाहती थी लेकिन हैरान हूं क्योंकि मैंने सोचा नहीं था कि इतनी जल्दी राजनीति में आ जाऊंगी। लेकिन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को पता नहीं क्या दिखा कि उन्होंने मुझे भाजपा में शामिल होने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि मैं भी किसी को निराश नहीं करूंगी।

भाजपा की सदस्यता लेने के बाद रीति ने अपना परिचय देते हुए कहा कि मैं 22 वर्ष की हूं। मैं मनोज तिवारी की बेटी हूं। मैं एक सॉन्ग राइटर और सिंगर हूं, और एक एनजीओ में काम करती हूं। मैं समाजसेवी बनना चाहती हूं। रीति तिवारी शनिवार को अपने पिता की प्रचार रैली में शामिल हुई थीं। यह इस लोकसभा चुनाव के लिए मनोज तिवारी की पहली प्रचार रैली थी।

Share This Article