भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहनवाज हुसैन ने खगड़िया में विपक्ष पर जमकर साधा निशाना

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

खगड़िया- लोकसभा चुनाव  को लेकर एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन खगड़िया पहुंचे। खगड़िया में शाहनवाज हुसैन लोजपा प्रत्याशी राजेश वर्मा के समर्थन में वोट करने की लोगों से अपील की। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि खगड़िया से राजेश वर्मा की जीत सुनिश्चित है।

- Sponsored Ads-

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहनवाज हुसैन ने खगड़िया में विपक्ष पर जमकर साधा निशाना 2वहीं उन्होंने महागठबंधन पर निशाना साधा और कहा कि अब लालटेन का जमाना खत्म हो गया है। तेजस्वी दिन के उजाले में भी लालटेन लेकर घूमते हैं लेकिन फिर भी बिहार की सभी 40 सीट एनडीए ही जीतेगा।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहनवाज हुसैन ने खगड़िया में विपक्ष पर जमकर साधा निशाना 3शाहनवाज हुसैन ने सीपीएम निशाना साधते हुए कहा कि देश में लाल झंडा समाप्त हो गया है तो फिर खगड़िया में इसकी क्या जरूरत है। 15 वर्षों तक लालू की सरकार में लाल झंडा वाले भी साथ थे क्या काम किए।

खगड़िया संवाददाता राजीव कुमार की रिपोर्ट

Share This Article