उत्पाद विभाग की देखरेख में बिहार थाना परिसर में 1440 लीटर देशी व विदेशी शराब का किया गया विनाष्टिकरण, कई थाने की पुलिस रही मौजूद

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

बिहार थाना परिसर में बुधवार को पिछले कई महीनो में शराबबंदी कानून के तहत जप्त किए गए शराब का जिलाधिकारी शशांक शुभंकर के निर्देश पर विनष्टीकरण किया गया। विनष्टिकरण के दौरान उत्पाद विभाग एवं कई थानों की पुलिस की टीम मौजूद रही। बतौर शराब विनष्टीकरण का वीडियोग्राफी भी कराई गई।

- Sponsored Ads-

उत्पाद विभाग की देखरेख में बिहार थाना परिसर में 1440 लीटर देशी व विदेशी शराब का किया गया विनाष्टिकरण, कई थाने की पुलिस रही मौजूद 2मौके पर मौजूद उत्पाद विभाग की पदाधिकारी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लगातार उत्पाद विभाग और थानाध्यक्षों के द्वारा शराब माफियाओं पर नकेल कसने को लेकर कार्रवाई की जा रही है। बुधवार को उत्पाद थाना, रेल थाना, बिहार थाना, दीपनगर थाना बिंद थाना सरमेरा थाना सारे थाना हरनौत थाना, रहुई थाना, नूरसराय थाना गोकुलपुर ओपी चेरो ओपी के द्वारा जप्त शराब का विनष्टीकरण किया गया।

उत्पाद विभाग की देखरेख में बिहार थाना परिसर में 1440 लीटर देशी व विदेशी शराब का किया गया विनाष्टिकरण, कई थाने की पुलिस रही मौजूद 3विनष्टीकरण के दौरान कुल 1600 लीटर शराब का विष्टीकरण किया गया। जिसमें 340 लीटर विदेशी शराब और लगभग 1100 लीटर चूलाई शराब शामिल है। उत्पाद थाना से लगभग डेढ़ सौ लीटर जब्त शराब का विनाष्टिकरण किया गया है।

डीएनबी भारत डेस्क

Share This Article