मुंगेर में सड़क हादसे में एसबीओ ऑपरेटर की मौत

DNB Bharat

घटना मुंगेर जिले के सहायक थाना शामपुुर
अंतर्गत खड़गपुर-बरियारपुर मुख्य सड़क मार्ग स्थित बनारसी बासा के समीप का।

डीएनबी भारत डेस्क 

मुंगेर में सड़क हादसे में एसबीओ ऑपरेटर की मौत हो गई।ताजा घटना मुंगेर जिले के सहायक थाना शामपुुर
अंतर्गत खड़गपुर-बरियारपुर मुख्य सड़क मार्ग स्थित बनारसी बासा के समीप का है।

- Sponsored Ads-

जहां सड़क हादसे में पीएसएस शामपुर में एसबीओ ऑपरेटर के पद पर कार्यरत बैैहरा निवासी युवक की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं घटना की सूचना पर सहायक थाना शामपुर पुलिस घटनास्थल पहुंचकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।

मुंगेर संवाददाता ललन राज

TAGGED:
Share This Article