समाजिक कार्यकर्ता राम गुलजार को मातृशोक, लोगो ने जताया संवेदना, धर्मपरायण थी केसिया देवी -विधायक

DNB BHARAT DESK

समाजिक कार्यकर्ता राम गुलजार को मातृशोक, लोगो ने जताया संवेदना , धर्मपरायण थी केसिया देवी -विधायक

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय,खोदावंदपुर : इलाके के ख्यातिलब्ध समाजसेवी राम गुलजार महतो की 85 वर्षीय माता केसिया देवी का निधन मंगलवार की अहली सुबह उनके पैतृक आवास तारा बरियारपुर में हो गया । निधन का समाचार सुनते ही बड़ी संख्या समाजिक राजनीतिक कार्यकर्ता जनप्रतिनिधि एवं हजारो की संख्या में धर्मपरायण केसिया देवी का अंतिम दर्शन को उमड़ पड़ी । इस मौके पर स्थानीय विधायक राजवंसी महतो ने कहा कि केसिया देवी समाजिक धर्मपरायण महिला थी । आज हमलोगों के बीच से स्वर्गपथ को सिधार गयी ।

- Sponsored Ads-

समाजिक कार्यकर्ता राम गुलजार को मातृशोक, लोगो ने जताया संवेदना, धर्मपरायण थी केसिया देवी -विधायक 2

उन्होंने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया । वही बीडीओ राघवेंद्र कुमार , सीओ अमरनाथ चौधरी , थानाध्यक्ष सुदिन राम सीडीपीओ डॉ. दर्शना कुमारी प्रमुख संजू देवी , उप प्रमुख नरेश पासवान , मुखिया, उषा देवी , पूर्व मुखिया अनिल कुमार , मुखिया बाबू प्रसाद महतो ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया । तथा शोक संतप्त राम गुलजार महतो एवं उनके परिजनों को ढांढस बंधाया । केसिया के निधन पर पूर्व सांसद राम जीवन सिंह , शत्रुघ्न प्रसाद सिंह , पूर्व मंत्री मंजू वर्मा , अशोक महतो , पूर्व विधायक अनिल चौधरी , कॉंग्रेस जिलाध्यक्ष अर्जुन सिंह , जिला परिषद पंकज शर्मा , पूर्व जिला परिषद सदस्य अरविंद कुमार , जदयू नेता श्याम बिहारी वर्मा , अनुमंडल डीलर संघ के अध्यक्ष राम स्वार्थ राय ,चन्द्रशेखर महतो ,भकपा नेता जगेश्वर राय , पूर्व प्रमुख मिथलेश मिश्र , गोपाल कुमार , मनीष कुमार , सुरेंद्र महतो , दिनेश कुमार , अजय महतो ,मुखिया पुरुषोत्तम सिंह , शोभा देवी , बाबू प्रसाद वर्मा , पूर्व मुखिया टिंकू राय , सरपंच दिलदार हुसैन , बाबू प्रसाद वरुण , माले नेता अवधेश कुमार, मंतोष कुमार , कृष्ण कुमार ,राम नारायण महतो , सहित तमाम दलों के स्थानीय नेता कार्यकर्ता और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने केसिया देवी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त किया ।

समाजिक कार्यकर्ता राम गुलजार को मातृशोक, लोगो ने जताया संवेदना, धर्मपरायण थी केसिया देवी -विधायक 3

उनका अंतिम संस्कार सिमरिया गंगा तट पर किया गया । इनके अंतिम यात्रा में दर्जनों वाहनों के साथ लोगो ने शिरकत किया । मुखाग्नि उनका छोटा पुत्र अरुण कुमार ने दिया । ये अपने पीछे भोला महतो , रामेश्वर महतो मोगल महतो , मोहन कुमार , राम गुलजार , अरुण कुमार सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए है ।

 

बेगूसराय,खोदावंदपुर से अरुण मिश्र  

Share This Article