नालंदा: जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर जयंती के मौके पर निकाली गई भव्य शोभा यात्रा

DNB Bharat Desk

 

देश प्रदेश के श्रद्धालुओं ने की शिरकत

डीएनबी भारत डेस्क

जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर की जन्मस्थली नालंदा के कुंडलपुर में महावीर जयंती धूमधाम के साथ मनाई जा रही है। महावीर जयंती के अवसर पर कुंडलपुर मंदिर में सर्वप्रथम ध्वजारोहण किया गया।

- Sponsored Ads-

नालंदा: जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर जयंती के मौके पर निकाली गई भव्य शोभा यात्रा 2इस अवसर पर कुंडलपुर से भगवान महावीर की प्रतिमा को रथ पर सवार कराकर बैंड बाजा के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा में विभिन्न क्षेत्रों से आए जैन श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। इसके बाद कुंडलपुर मंदिर में भगवान महावीर का महा मस्तिकाभिषेक कराया गया।

नालंदा: जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर जयंती के मौके पर निकाली गई भव्य शोभा यात्रा 3कुंडलपुर जैन समिति के मंत्री विजय जैन ने कहा कि भगवान महावीर के अहिंसा के संदेश को पूरी दुनिया में अपनाने की जरूरत है। उन्होंने भगवान महावीर के आदर्शो और सिद्धांतों को ग्रहण करने की बात कही। इस अवसर पर विभिन्न राज्यों से आए जैन श्रद्धालु में काफी खुशी देखी गई।

नालंदा: जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर जयंती के मौके पर निकाली गई भव्य शोभा यात्रा 4महावीर जयंती के अवसर पर पर्यटन विभाग के द्वारा दो दिवसीय कुंडलपुर महोत्सव का उद्घाटन आज देर शाम बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर द्वारा किया जाएगा।

डीएनबी भारत डेस्क

 

Share This Article