डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय/सिमरिया-संक्रांति से संक्रांति को लेकर शनिवार को राजकीय सिमरिया कल्पवास मेला क्षेत्र में राम निहोरा खालसा में खालसा में महंत मिथलेश दास उर्फ बौआ हनुमान जी महाराज, अध्यक्ष जन सेवा समिति एवं महामंत्री विशुन देवाचार्य , राजाराम दास जी सहित कई संत महंत ने हनुमंत ध्वज का ध्वजारोहण किया।

खालसा सेवा समिति के मीडिया प्रभारी महंत मिथलेश दास उर्फ बौआ हनुमान ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस बार भी संक्रांति से संक्रांति तक चलने वाले कल्पवास मेला को लेकर कई खालसा में ध्वजारोहण किया गया।जो अब संक्रांति के समाप्त होने पर ध्वज उत्थान होगा। इसके साथ ही संक्रांति से संक्रांति का कल्पवास शुरू हो गया है।
हालांकि कुछ लोग पूर्णिमा से पूर्णिमा कल्पवास करते हैं तो का कोई संक्रांति से संक्रांति। उन्होंने कहा कि कल्पवास कोई भी तिथि में हो सबका फल बराबर मिलता है। कल्पवास से जन्म जन्मांतर का पाप ताप धूल जाता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है। ध्वजारोहण के बाद साधु संतों व श्रद्धालुओं को महाप्रसाद भी ग्रहण कराया गया।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट