डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय के एनडीए प्रत्याशी सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह आज नामांकन दाखिल करेंगे। उससे पहले गिरिराज सिंह ने पहले चरण के मतदान के संबंध में दावा किया है कि आज बिहार में चार एवं पूरे देश में 102 लोकसभा क्षेत्र में मतदान की प्रक्रिया शुरू है।
उन्होंने कहा कि बिहार में चारों की चारों सीट नरेंद्र मोदी के झोली में जाएगी तो वही पूरे देश में भी जो नरेंद्र मोदी का 400 के पार का संकल्प है उस दिशा में आम जनता मतदान कर रही है। उन्होंने कहा कि इस बार की सीधी लड़ाई वैसे लोगों से है जो भारत को कमजोर करना चाहते हैं और भारत के सुरक्षा व्यवस्था को खत्म करना चाहते हैं ।
यह सभी टुकड़े-टुकड़े गैंग के लोग मिलकर भी नरेंद्र मोदी का कुछ नहीं बिगाड़ सकते । उन्होंने दावा किया है कि आज पहले चरण के चुनाव में भी जनता विरोधियों को मुंहतोड़ जवाब देने जा रही है।
डीएनबी भारत डेस्क