आज हमारी लड़ाई लोकतंत्र के तानाशाह रवैया वाले लोगों से है, देखा जाए तो इस बार का लोकसभा चुनाव महागठबंधन नहीं बल्कि जनता लड़ रही है – महागठबंधन प्रत्याशी अवधेश कुमार राय

DNB Bharat Desk

 

वर्तमान सरकार के द्वारा इलेक्टोरल बॉन्ड के तहत अरबो रुपए की अवैध उगाही की गई और वैसे फर्जी लोगों को अरबो रुपए के ठेके दिए गए जिसने भाजपा को चुनावी चंदा के रूप में एक बड़ी राशि उपलब्ध करवाई- पुर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय लोकसभा सीट से महागठबंधन के उम्मीदवार कॉ0 अवधेश कुमार राय ने सोमवार को एक प्रेस वार्ता कर का आयोजन कर चुनावी शंखनाद किया साथ ही साथ प्रेस को भी संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने दावा किया है कि इस बार बेगूसराय की जनता का मूड अलग है और वह भारी मतों से महा गठबंधन के उम्मीदवार को जीताने जा रही है ।

- Sponsored Ads-

अवधेश राय ने कहा कि आज हमारी लड़ाई वैसे व्यक्तियों से है जिन्होंने धर्म एवं जाति के नाम पर नाला लोगों के बीच नाला बनाने का काम किया। लेकिन हम वैसे लोग हैं जो इस नाले पर पुल बनाकर लोगों के बीच सौहार्द वातावरण कायम करने जा रहे हैं । आज हमारी लड़ाई लोकतंत्र के तानाशाह रवैया वाले लोगों से है। देखा जाए तो इस बार का लोकसभा चुनाव महागठबंधन नहीं बल्कि जनता लड़ रही है और जनता का समर्थन पूरी तरह हमारे साथ है।

आज हमारी लड़ाई लोकतंत्र के तानाशाह रवैया वाले लोगों से है, देखा जाए तो इस बार का लोकसभा चुनाव महागठबंधन नहीं बल्कि जनता लड़ रही है - महागठबंधन प्रत्याशी अवधेश कुमार राय 2यही वजह है कि आज जनता खोज खोज कर हमें अपने पास बुला रही है । वहीं पूर्व सांसद सह भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कद्दावर नेता शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने भी जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि आज की वर्तमान सरकार के द्वारा इलेक्टोरल बॉन्ड के तहत अरबो रुपए की अवैध उगाही की गई और वैसे फर्जी लोगों को अरबो रुपए के ठेके दिए गए जिसने भाजपा को चुनावी चंदा के रूप में एक बड़ी राशि उपलब्ध करवाई ।

आज हमारी लड़ाई लोकतंत्र के तानाशाह रवैया वाले लोगों से है, देखा जाए तो इस बार का लोकसभा चुनाव महागठबंधन नहीं बल्कि जनता लड़ रही है - महागठबंधन प्रत्याशी अवधेश कुमार राय 3पत्रकारों के द्वारा बेगूसराय लोकसभा से पूर्व प्रत्याशी कन्हैया कुमारके संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी में कोई बड़ा चेहरा नहीं होता आज की बैठक में सभी दलों ने तन मन से कामरेड अवधेश राय का समर्थन किया है और इनको जीताने के लिए हम लोग जीतोड़ कोशिश कर रहे हैं । कामरेड अवधेश राय भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के ही उम्मीदवार नहीं है बल्कि कांग्रेस के भी उम्मीदवार हैं और राजद सहित अन्य घटक दलों के भी उम्मीदवार हैं। जहां तक सीट शेयरिंग और टिकट वितरण का सवाल है तो अब उसका पटाक्षेप हो चुका है और सभी दल के लोग एक साथ मिलकर चुनाव मैदान में आगे बढ़ रहे हैं ।

डीएनबी भारत डेस्क

Share This Article