डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय। लोकसभा सांसद और भाजपा नेता मनोज तिवारी मंगलवार को बेगूसराय पहुंचे, जहाँ उन्होंने एनडीए प्रत्याशी कुंदन कुमार सिंह के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया।

बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र के खम्हार में आयोजित इस कार्यक्रम में तिवारी ने जनता से सीधे संवाद किया और अपने चिर-परिचित अंदाज़ में माहौल को खुशनुमा बनाते हुए वोट की अपील की।
उन्होंने कहा, “नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जोड़ी ने बिहार और बेगूसराय के विकास में ऐतिहासिक काम किए हैं। सड़कों का जाल बिछाया गया, कई नए पुल बने। सिमरिया से अऊँटा तक सिक्स लेन पुल इसका सबसे बड़ा उदाहरण है।”
राजद और कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि आरजेडी “एक बार फिर जंगल राज लाने की कोशिश कर रही है” और इसके नेता शहाबुद्दीन व तस्लीमुद्दीन के नाम पर नारे लगा रहे हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि “देश में संकट आता है तो राहुल गांधी विदेश पिकनिक पर चले जाते हैं।”
अंत में उन्होंने दावा किया कि 14 नवंबर को भारी बहुमत से एनडीए की सरकार बनने जा रही है और जनता ने अपना मन बना लिया है।
डीएनबी भारत डेस्क