पट खुलते ही देवी दर्शन को उमड़ी श्रद्धालुओ की भीड़, हुआ चार दिवसीय दुर्गा मेला का शुभारंभ

DNB BHARAT DESK

 

 

डीएनबी भारत डेस्क

सोमवार की मध्य रात्रि निशा पूजा व जागरण अनुष्ठान के पश्चात पट खुलते ही दुर्गा मंदिरों में भगवती के दर्शन पूजा हेतु श्रद्धालुओ की भीड़ उमड़ पड़ी। मंगलवार के अहली सुबह से ही देवी दर्शन को मंदिर जाने आने वाले श्रद्धालुओं का क्रम शुरू हो गया। जो अगले चार दिन बाद प्रतिमा विसर्जन तक जारी रहेगा। मंगलवार की सुबह मेघौल पेठिया एवं बाड़ा पेठिया स्थित वैष्णवी दुर्गा मंदिर में भगवती का खोइछा भरने को लेकर विशेष उत्साह देखा गया।

- Sponsored Ads-

इसके साथ ही मेघौल एवं बाड़ा मंदिर परिसर में लगने वाला चैती दुर्गा मेला का आगाज हो गया है। मेला परिसर में दर्जनों मिठाई की दुकान, मिठाई नास्ता, खिलौना, फल की दुकान, पान प्रसाद, फूलमाला के साथ साथ महिलाओ के लिए मीणा बाजार सज धजकर तैयार हो गया है। इलाके में शरदीय नवरात्र तो जगह जगह होता है लेकिन चैती दुर्गा मेला शिर्फ़ मेघौल और बाड़ा में ही लगता है। यहां बड़ी तादाद में पास पड़ोस के लोग दुर्गा माता के दर्शन एवं मेला घूमने को आते है।

पट खुलते ही देवी दर्शन को उमड़ी श्रद्धालुओ की भीड़, हुआ चार दिवसीय दुर्गा मेला का शुभारंभ 2 मेला में जुटने वाली भीड़ व चुनाव को लेकर आदर्श आचार सहिंता लागू होने को देखते हुए स्थानीय प्रशासन का पैनी नजर बना हुआ है। दुर्गा मेला के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने के बावत थाना अध्यक्ष मिथलेश कुमार ने बताया कि दंडाधिकारी के नेतृत्व में स्थायी पुलिस बल की तैनाती की गई है। इसके अलावे भी थाना की गस्ती पुलिस एवं हमलोग भी लगातार गस्त कर विधि व्यवस्था का निरीक्षण करते रहेंगे।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article