समस्तीपुर दूधपुरा चैती दुर्गा स्थान बाली माता के मंदिर का पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी

DNB BHARAT DESK

डीएनबी भारत डेस्क 

समस्तीपुर दूधपुरा चैती दुर्गा स्थान बाली चैती दुर्गा मंदिर में माता का पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं ने मंदिर पहुंच कर माता का दर्शन किया और प्रसाद चढ़ाते हुए उज्वल भविष्य एवं परिवार के सुख शांति की कामना की ।

समस्तीपुर दूधपुरा चैती दुर्गा स्थान बाली माता के मंदिर का पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी 2इस नवरात्रा के अवसर पर तीन दिवसीय मेला का आयोजन किया गया जो मेला बुधवार से शुरू होगया। मेले में झूला मिनाबजार, सहित अन्य दुकान सजे हुए हैं ।

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर दूधपुरा चैती दुर्गा स्थान बाली माता के मंदिर का पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी 3इस मेला को शांति पूर्ण सफल बनाने के लिए रामानंद तिवारी , श्यामानंद तिवारी, विद्यानंद तिवारी, नीरज तिवारी अमित तिवारी, शेखर तिवारी, अतुल वैभव सहित मेला समिति के सभी सदस्य जुटे हुए हैं।

समस्तीपुर संवादाता अनिल चौधरी की रिपोर्ट

Share This Article