बरौनी प्रखंड के मनोकामना दुर्गा मंदिर जयनगर में संध्या आरती में उमड़ रही है श्रद्धालुओ की भीड़

DNB BHARAT DESK

डीएनबी भारत डेस्क

बरौनी प्रखंड के अमरपुर पंचायत अंतर्गत मनोकामना दुर्गा मंदिर जयनगर में संध्या आरती में उमड़ रही है लोगों की भीड़। इसको लेकर जहां आयोजन समिति द्वारा भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है। वहीं स्थानीय समाज के कलाकारों और ग्रामीण महिलाओं द्वारा रोज संध्या में मंगल गीतों की भी प्रस्तुति हो रही है।

आयोजन समिति के अध्यक्ष पूर्व जिला परिषद सदस्य श्रीराम राय ने बताया कि यह आयोजन लगातार 2016 से आयोजित किया जा रहा है। जिसमें आसपास के दर्जनों गांव के लोग माता का दर्शन करने आते हैं। आरती की भव्यता को लेकर  जदयू के जिला अध्यक्ष रूदल राय, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, फुलवड़िया थाना अध्यक्ष दिवाकर प्रसाद सिंह ने अपनी उपस्थिति देकर आयोजन की सराहना की।

- Sponsored Ads-

बरौनी प्रखंड के मनोकामना दुर्गा मंदिर जयनगर में संध्या आरती में उमड़ रही है श्रद्धालुओ की भीड़ 2वहीं आयोजन की भव्यता को लेकर व्रती रामु कुमार, विनय कुमार राय, जवाहर कुमार राय, रामसी भगत, उमा शंकर मिश्रा, शंकर महन्थ, बिरजू महन्थ, जगधर राय, कृष्ण राय सहित अन्य लगे हुए हैं।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट

Share This Article