असुरारी में पट खुलते ही मां के दर्शन को उमड़ पड़ी आस्था की जनसैलाब

DNB BHARAT DESK
- Sponsored Ads-

हर भक्त खुले पांव, सुन्दर परिधानों में सुसज्जित, ललाट पर तिलक, हर हाथ में फुलदानी, पूजा सामग्री लेकर चहुं दिशा से आ रहा था असुरारी मां जगदम्बा प्रांगण में। शनिवार -रविवार की मध्य रात्रि में असुरारी में मां जगदम्बा प्रांगण में पट खुलते ही मां दुर्गा के दर्शन को उमड़ पड़ी आस्था की जनसैलाब।तब से लेकर हजारों हजार की तादाद में श्रद्धालुओं ने मां के पूजा दर्शन कर मां का आशीर्वाद प्राप्त किया।

असुरारी में पट खुलते ही मां के दर्शन को उमड़ पड़ी आस्था की जनसैलाब 2मां जगदम्बा स्थान असुरारी में माता दुर्गा के दर्शन, पूजन, अराधना, उपासना,तप,जप, आरती, हवन-यज्ञ, संत सेवा, भंडारा आयोजित करने मात्र से ही भक्तों का सर्व सिद्धि, मनवांछित फल, यश, कृति,वैभव, आयु में वृद्धि, सभी बाधाएं दूर, सभी सिंचित पापों के समूहों का नास और मन का विकार दूर हो जाता है। जिससे मानव समस्त चराचर के लिए पराक्रमी हो जाता है। ऐसा मनोरथ पूर्ण करने वाली है असुरारी वाली मां जगदम्बा प्रांगण स्थित मां दुर्गा। प्रतिदिन यहां संध्या महाआरती एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में असुरारी, असुरारी गाछी टोला, पिपरा देवस, हाजीपुर,हवासपूर , पपरौर, बथौली, तीलरथ, लगौली,  नगर परिषद बीहट सहित आस-पास व सुदूरवर्ती क्षेत्रों से भक्त आकर आकर्षक महाआरती एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होते हैं।

असुरारी में पट खुलते ही मां के दर्शन को उमड़ पड़ी आस्था की जनसैलाब 3मौके पर पर पूजा समिति सहित समस्त ग्रामवासी याचक बनकर माता के भक्तों एवं माता की सेवा करने में तल्लीन रहते हैं। यहां महिलाओं, बच्चों एवं बुजुर्गों के लिए विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है। ताकि माता के दरबार में आए श्रद्धालु भक्तगणों को दर्शन,पूजन,अराधना, उपासना,जप -तप, दृढ़ नेम, व्रत,आरती, हवन-यज्ञ,संत सेवा, भंडारा आयोजित करने में किसी भी प्रकार से कोई कठिनाई नहीं हो। यहां आने के लिए तीन प्रमुख मार्ग हैं। जिसमें एक अवध तिरहुत सड़क पर असुरारी स्कूल के सामने दक्षिण दिशा में जाने वाली प्रमुख ग्रामीण सड़क तथा जीरोमाइल,बीहट होल्ट, असुरारी गांव होते हुए ग्राम कचहरी के रास्ते आने का सुलभ मार्ग है। और एक मार्ग एन एच 28 पर मां शैल सर्विस पैट्रोल पंप के बगल से निकली मार्ग भी माता जगदम्बा के दरबार तक आती है।

असुरारी में पट खुलते ही मां के दर्शन को उमड़ पड़ी आस्था की जनसैलाब 4यहां आनेवाली हर मार्ग सज-धजकर तैयार है आस्था प्रेमियों और मां के भक्तों के स्वागत के लिए। मौके पर मुख्य पार्षद नगर परिषद बीहट बबीता देवी, जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष बरौनी शंभू कुमार सिंह, वार्ड पार्षद अशोक सिंह, बीपीआरओ प्रमोद पासवान, समाजसेवी रामनरेश सिंह, रामानुज कुमार, पूर्व मुखिया ओमप्रकाश पासवान, पूर्व सरपंच रविन्द्र कुमार, देवी भक्त मुकेश कुमार मिश्र, ज्ञानेश्वर कुमार, संध्या कुमारी, पंडित विष्णु पाठक, पुजारी केदार सिंह, चन्द्रशेखर सिंह, विनोद कुमार, चन्द्र सिंह, विश्वनाथ सिंह, शिक्षक अशोक कुमार सिंह, दिनेश पासवान, शिक्षिका विद्यालक्ष्मी कुमारी, मुन्नी कुमारी, समाजसेवी सह स्वास्थ्य कर्मी रोहित कुमार, मुकेश कुमार यादव, नवीन कुमार , सुनील कुमार,रेखा देवी,अंजु कुमारी, किरण कुमारी, हीरा कुमारी सहित समस्त ग्रामवासियों मां का पूजा अर्चना कर विश्व के कल्याण और अखण्ड ब्रह्मांड के सभी चराचर जीव के हितों,सुख शांति, समृद्धि का आशीर्वाद मां चैती दुर्गा से मांगा।

Share This Article