डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र में बिहार दिवस समारोह उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय दौलतपुर नवटोलिया सहित अन्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रभात फेरी निकाल कर स्वच्छ व सुंदर बिहार बनाने तथा लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान करने के लिए पोषक क्षेत्र में जागरूकता फैलाया।
बीईओ दानी राय ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय दौलतपुर नवटोलिया मेंं प्रभात फेरी का नेतृत्व किया। उत्क्रमित मध्य विद्यालय दौलतपुर नवटोलिया मेंं बिहार दिवस के अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान अपने जलवे बिखेर कर बड़ों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने रंगोली, पेंटिंग तथा पत्र लेखन किया। गुलनाज खातून, चांदनी कुमारी, कुमकुम कुमारी, रीना कुमारी, सुफियान हाशमी सहित अन्य बच्चों की सहभागिता सराहनीय रही। मौके पर एचएम मो. अब्दुल्लाह, मध्य विद्यालय ताराबरियारपुर के एचएम ईसा कलीम, नाफे कौनैन, चांदनी प्रिया सहित अन्य लोग मौजूद थे।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट