डीएनबी भारत डेस्क
केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर संभावित आपदा को लेकर बेगूसराय में बुधवार को मॉक ड्रिल किया गया। मॉक ड्रिल करने के बाद जिला प्रशासन के द्वारा सायरन बजाया गया सायरन बजाने के बाद बेगूसराय पूरी तरह शहर ब्लैक आउट हो गया और जहां लोग थे वहीं रुक गए। आपको बताते चले कि शाम के 7 बजे ब्लैकआउट किया गया और 10 मिनट तक पूरे शहर ब्लैकआउट रहा। पूरी तरह से शहर अंधेरे में छा गया। इस नजर को देखने के लिए लोग सड़कों पर उतरे हुए थे। आप तस्वीरों में देख सकते हैं किस तरह से ब्लैक आउट का नजारा है। लोगों ने बताया है कि देश के लिए आज ब्लैक आउट का समर्थन किए हैं।इसको लेकर 10 मिनट का ब्लैक आउट किया गया।

ब्लैक आउट के दौरान बेगूसराय सड़कों पर सिर्फ अंधेरा साथ छा गया था लोग जहां थे। वहीं थम से गए थे। बेगूसराय के डीएम कार्यालय के ऊपर लगे सायरन शाम 6.58 बजे से 7 बजे तक ब्लैक आउट के लिए सायरन बजाया गया। सायरन के बाद पूरे शहर की बिजली काट दी गई उसके बाद लोग सड़कों पर उतरकर ब्लैकआउट का समर्थन करते दिखे। आपको बताते चले कि पिछले दिनों जम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकियों के द्वारा 27 लोगों की मौत की घाट उतार दिया था। इसको लेकर लगातार हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बीच तनाव बरकरार था।
इस तनाव को देखते हुए कई शहरों को केंद्र सरकार के द्वारा अलर्ट मोड पर रखा गया था। जिसमें बेगूसराय भी अलर्ट मोड पर था। सुबह से ही बेगूसराय में मॉक ड्रिल का अभ्यास किया गया और साथ 7:00 बजे पूरी तरह से शहर को ब्लैक आउट कर दिया गया। लोगों ने बताया है कि जम्मू कश्मीर में आतंकियों के द्वारा हमला किया गया था उसे हमले में 27 लोगों की मौत हुई थी लेकिन भारत ने करारा जवाब देते हुए पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंकवादी के नोट ठिकानों पर हमला किया जिसमें कई आतंकवादी मारे गए।
डीएनबी भारत डेस्क