मैट्रिक की परीक्षा में प्रिंस को 451 तो विकास को भी मिले 451अंक, परिजनों ने मिठाई खिलाकर दी बधाई
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना के द्वारा रविवार को मैट्रिक परीक्षा की रिजल्ट जारी कर दी गयी. रिजल्ट जारी होते ही छात्र छात्राओं ने अपने-अपने मोबाइल व कम्प्यूटर दुकान पर प्राप्तांक देखने के लिए उतेजित थे. इसी क्रम में राजकीयकृत किसान प्लस टू विद्यालय तारा बरियारपुर के छात्र व हरेराम महतो का पुत्र प्रिंस कुमार ने मैट्रिक 2024 की वार्षिक परीक्षा में 451 अंक प्राप्त हुआ,
जबकि श्री दुर्गा प्लस टू विद्यालय मेघौल के छात्र व रामगोविंद महतो के पुत्र शिवम कुमार को भी 451 अंक मिला है।इसके अलावे राजकीयकृत किसान प्लस टू विद्यालय तारा बरियारपुर के छात्र व गंगा प्रसाद महतो के पुत्र राजू कुमार को 448, श्रीदुर्गा उच्च विद्यालय मेघौल के छात्र महेन्द्र कुमार वर्मा के पुत्र विकास कुमार वर्मा को 443, किसान उच्च विद्यालय तारा बरियारपुर के छात्र व प्रभंजन कुमार के पुत्र शुभम कुमार को 436, एस डी एच मेघौल के छात्र व मोहम्मद खुर्शीद आलम के पुत्र मोहम्मद अफजल को 433, के एच एस तारा बरियारपुर के छात्र व बरियारपुर पश्चिमी गांव निवासी राम प्रवेश महतो की पुत्री प्रिंसी कुमारी को 432 एवं इसी विद्यालय के विनोद कुमार के पुत्र आदित्य कुमार को 427 तथा उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुसहरी के छात्र व धर्मेन्द्र कुमार के पुत्र अरुण कुमार को 424 अंक प्राप्त हुआ है।
इस सफलता से छात्र छात्राओं के माता-पिता व गुरुजनों में काफी खुशी देखी जा रही है. वहीं प्रभारी प्रधानाध्यापक अरुण कुमार, मधुसूदन पासवान, वरीय शिक्षक न्यूटन प्रसाद वर्मा, पूनम पूर्वे, शिक्षक रोहित कुमार, शिवजी कुमार, विनिता कुमारी के अलावे दर्जनों अभिभावकों व शिक्षकों ने सफल छात्र-छात्राओं को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट