मुंबई में कस्टम विभाग के चीफ कमिश्नर ने लखीसराय के समाजसेवी के निधन पर भेजा शोक संदेश

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क 

लखीसराय जिले के सूर्यगढा नगर परिषद निवासी मुंबई में कस्टम विभाग के चीफ कमिश्नर प्रमोद कुमार अग्रवाल ने सूरजगढ़ा में जो कल चर्चित समाजसेवी संजय कुमार राय के परिवार को अपना एक शोक संदेश भेजा है। इस पर सूर्यगढा के ‘संकल्प’ संस्था के संस्थापक पप्पू केडिया ने कहा कि प्रमोद कुमार अग्रवाल के प्रति मैं इनका हृदय से आभार करता हूं। उन्होंने कहा कि सूर्यगढा के लाल, और लखीसराय जिले का नाम पूरे भारतवर्ष में रोशन करने वाले कस्टम अधिकारी प्रमोद कुमार अग्रवाल को ‘संकल्प’ संगठन दिल से आभार व्यक्त करता है।

- Sponsored Ads-

मनोज राय के छोटे भाई संजय राय के आकस्मिक निधन हो जाने से सूर्यगढा निवासी व अपने आपको समाज व राष्ट्र के प्रति समर्पित कर चुके मुंबई में पदस्थापित कस्टम विभाग के प्रधान मुख्य आयुक्त प्रमोद कुमार अग्रवाल ने अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। अपने शोक संदेश में प्रमोद कुमार अग्रवाल ने संजय राय को एक समाजसेवी व देशभक्त बताते हुए कहा कि दिवंगत संजय राय का सामाजिक एवं राष्ट्रीय सरोकारों व व्यवसायिक उन्नयन में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। यह अपूरणीय क्षति इस क्षेत्र को हमेशा विदवेलित करती रहेगी।

मुंबई कस्टम विभाग के प्रधान मुख्य आयुक्त प्रमोद कुमार अग्रवाल ने समाजसेवी संजय राय के लिए मोक्ष प्रदान करने के लिए भगवान से प्रार्थना की है तथा शोकाकुल परिवार को इस दुख की घड़ी में सहनशक्ति देने की भी कामना की है। बताते चलें कि समाजसेवी दिवंगत संजय राय सामाजिक कार्यों में काफी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते थे। उनके आकस्मिक निधन से पूरे क्षेत्र में गम का माहौल कायम हो चुका है। सामाजिक कार्यकर्ता से लेकर राजनीतिक क्षेत्र के लोग अपने अपने तरीके से दिवंगत संजय राय को अपनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

लखीसराय से सरफराज आलम

Share This Article