खोदावंदपुर में कोर्टेवा एग्रिसाइंस कंपनी ने खेती के लिए बीज की पहचान को लेकर किसानों को दी गयी जानकारी

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड नौ स्थित गोगल टोल में शनिवार को कोर्टेवा एग्रिसाइंस कंपनी के द्वारा खेती में सही बीज पहचानने की तरीका के गुर किसानों को बताये गये. इस मौके पर अधिक उपज के लिए नवीनतम तकनीक की जानकारी भी दी गयी।

- Sponsored Ads-

बताते चलें कि गांव के ही किसान राजेश कुमार के दरवाजे पर पायोनियर कंपनी के द्वारा ऑफ सीजन एक्टिविटी के तहत किसानों के अधिक उपज देने वाली शंकर 27पी37 धान के बारे क्षेत्रीय अधिकारी अरविंद कुमार ने किसानों को सही पैकेट पहचानने का तरीका बताया और आगामी फसल शंकर 27पी37 लगाने की सलाह दी।

खोदावंदपुर में कोर्टेवा एग्रिसाइंस कंपनी ने खेती के लिए बीज की पहचान को लेकर किसानों को दी गयी जानकारी 2मौके पर किसान पवन कुमार राकेश, राम ईश्वर महतो, परमेश्वरी महतो, सीताराम महतो, राकेश कुमार, हरिकिशुन महतो, अजीत राम, अमन कुमार, राकेश कुमार, मीना देवी, अभिलाषा कुमारी, ममता कुमारी, शोभा कुमारी सहित दर्जनों किसान मौजूद थे।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article