परीक्षा के दौरान अचानक छात्रा हुई बेहोश, छात्रों में अफरातफरी का मौहाल, छात्रा सीएचसी में भर्ती

DNB Bharat Desk

दुर्गा हाई स्कूल प्लस टू विद्यालय का मामला

डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर थाना अंतर्गत मलमल्ला ग्राम निवासी रंजीत महतो के 16 वर्षीय पुत्री विभा कुमारी है। मिली जानकारी के अनुसार बताते चलें। बुधवार को अपने घर मलमल्ला से स्कूल पहुंची दुर्गा हाई स्कूल प्लस टू विद्यालय जहां स्कूल में आयोजित परीक्षा चल रही थी।

परीक्षा देने विभा भी स्कूल गई थी। क्लास रूम में बैठी हुई विभा अचानक से अपनी जगह पर से नीचे गिर जाती है। बगल में बैठे साथी ने शिक्षक को बुलाया और विभा को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावंदपुर में भर्ती कराया गया।

- Sponsored Ads-

परीक्षा के दौरान अचानक छात्रा हुई बेहोश, छात्रों में अफरातफरी का मौहाल, छात्रा सीएचसी में भर्ती 2जहाँ डॉक्टर शिवानी कुमारी Anm उषा कुमारी Anm प्रीति कुमारी Gnm सुनील कुमार के द्वारा बेहतरीन इलाज किया गया और। बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया गया। अभी तक मालूम नहीं चला है कि आखिर बेहोश कैसे और क्यों हुई थी विभा।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट

 

Share This Article