लोक सभा चुनाव को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी व बीएलओ की बैठक आयोजित

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के वीरपुर वीडियो सह प्रखंड निर्वाचि पदाधिकारी अरुण कुमार निराला ने प्रखंड क्षेत्र के सभी बीएलओ के साथ सोमवार को किसान भवन में अगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए बैठक आयोजित किया।

- Sponsored Ads-

लोक सभा चुनाव को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी व बीएलओ की बैठक आयोजित 2बैठक में बुथों का सत्यापन, विकलांग मतदाताओं कि पहचान व संख्या, महिला व पुरुष मतदाताओं कि संख्या व पर्दा नसी मतदाताओं कि संख्या व पहचान के लिए नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाएं व आशा कार्यकर्ताओं के नाम व मोबाइल नं,85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं व संख्या आदि से संबंधित प्रपत्र तैयार कर जमा करने से संबंधीत आवश्यक निर्देश दिए गए।

लोक सभा चुनाव को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी व बीएलओ की बैठक आयोजित 3मौके पर वसंत शर्मा, संजीव झा,नीरज कुमार आदि प्रशिक्षक मौजूद थे।इस संबंध में निर्वाचि पदाधिकारी सह वीडियो अरुण कुमार निराला ने बताया कि अगामी लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान केंद्र, मतदाताओं कि अलग-अलग कोटी की संख्या समेत विभिन्न तरह की प्रपत्रों को स्व समय जमा करने से संबंधीत आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।

बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट

Share This Article