डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में एक बार फिर दबंगों ने जमीनी विवाद में एक युवक की जमकर पिटाई कर दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। फिलहाल प्राथमिक उपचार के बाद घायल युवक लगन कुमार देव को सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर किया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना परिहारा थाना क्षेत्र के सांखू बहियार की है।
पीड़ित लगन कुमार देव ने बताया की जब वह मवेशी के लिए घास लेने सांखू बहियार पहुंच उसी वक्त परिहारा के ही रहने वाले सरपंच सहनी एवं दिनेश सहनी ने घात लगाकर उस पर हमला कर दिया एवं लाठी डंडे तथा पिस्टल के बट से उसकी पिटाई शुरू कर दी। जब वह चिल्लाने लगा तब कुछ लोग दौड़ कर आए तब तीनों आरोपी बाइक से मौके से फरार हो गए । लगन कुमार देव ने आरोप लगाया है कि उसी वक्त परिहारा थाने की गस्ती गाड़ी भी उधर से गुजर रही थी लेकिन उसने जब पुलिस बल से मदद की गुहार लगाई तो पुलिस बल ने उसकी मदद नहीं की।
फिर स्थानीय लोगों की सहयोग से ही उसे बखरी पीएससी लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया। पीड़ित ने बेगूसराय पुलिस से घटना की जांच के बाद मदद की गुहार लगाई है। पीड़ित का कहना है कि उसकी जमीन पर जबरन आरोपियों के द्वारा कब्जा करने की कोशिश लंबे समय से की जा रही है और इसी का विरोध करने की वजह से उसकी पिटाई की गई है।
बेगूसराय संवाददाता सुमित कुमार बबलु की रिपोर्ट