बरौनी प्रखण्ड मुख्यालय स्थित देशरत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
डीएनबी भारत डेस्क

देशरत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के जयंती पर बरौनी प्रखण्ड मुख्यालय स्थित उनके आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में बीस सूत्री अध्यक्ष बरौनी शंभू कुमार सिंह, मुख्य पार्षद नगर परिषद बीहट बबीता देवी, प्रखण्ड प्रमुख बरौनी अनिता देवी, बीडीओ अनुरंजन कुमार, सहायक लोक स्वच्छता पदाधिकारी प्रदीप कुमार, वरिष्ठ जदयू नेता डा धर्मेन्द्र पटेल,रामनारायण सिंह,
रामनरेश सिंह, अशोक सिंह, अरुण कुमार गांधी, पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष मो अफाक अख्तर उर्फ हुकुमत, समाजसेवी डा मजहर आलम, महादलित प्रकोष्ठ अध्यक्ष जदयू प्रवीण कुमार, वरिष्ठ महिला नेत्री प्रेमलता देवी, सरपंच रामप्रकाश महतो, पूर्व मुखिया अजय कुमार, पूर्व सरपंच सुरेन्द्र सिंह,रविन्द्र कुमार, अधिवक्ता अवधेश कुमार राय, मो जुल्फीकार अली, प्रेमप्रकाश शर्मा, आनंदी दास, चौधरी चरण सिंह, चन्द्र सिंह, सुनील कुमार, विकास कुमार, विकास कुमार साह, मो हाफीज़ मंसुरी सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
वहीं प्रखण्ड मुख्यालय स्थित कारगिल शहीद निरज स्मृति सभागार में आयोजित जयंती समारोह को सम्बोधित करते हुए बीस सूत्री अध्यक्ष बरौनी शंभू कुमार सिंह, मुख्य पार्षद नगर परिषद बीहट बबीता देवी, प्रमुख अनिता देवी एवं बीडीओ अनुरंजन कुमार ने बताया कि विराट भारत देश की अलौकिक भारतीय संविधान के रचनाकार का जयंती है इस मौके पर हम-सब उन्हें श्रद्धा के दो सुमन अर्पित करते हैं वक्ताओं ने कहा सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं के साथ साथ एससी-एसटी वर्ग के लिए संचालित 22 प्रकार के योजनाओं का सतत् लाभ प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत सभी महादलित मुहल्लों में व समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों तक पहूंचाया जाएगा।
इससे समतामूलक समाज का स्थापना हो इसके लिए राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन बेगूसराय द्वारा टोला अनुसार बरौनी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत 62 टोलों का रोस्टर तैयार कर लिया गया है। इससे ही सभी को समाज के मुख्य धारा से जोड़कर समाज को विकसित करने का काम किया जा रहा है। आगे उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ हर एक लोगों तक पहुंचाना बिहार सरकार की पहली प्राथमिकता है। इसमें आप सभी का अभिन्न सहयोग अपेक्षित है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता बीस सूत्री अध्यक्ष बरौनी शंभू कुमार सिंह ने किया तथा संचालन वरिष्ठ जदयू नेता अरुण कुमार गांधी ने किया। वहीं इस दौरान पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष बरौनी अफाक अख्तर उर्फ हुकुमत ने नए बीस सूत्री अध्यक्ष बरौनी शंभू कुमार सिंह को चादर ओढ़ाकर सम्मानित किया।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट