बेगूसराय जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधियों ने बाबा साहब की 135 जयंती धुमधाम से मनाया गया

DNB Bharat Desk

बेगूसराय में आज जिला प्रशासन के द्वारा 135 वें अंबेडकर जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई है। वही अंबेडकर जयंती के मौके पर बेगूसराय के डीएम तुषार सिंगला एवं एसपी मनीष कुमार सहित कई जनप्रतिनिधि ने उनके  प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जयंती मनाई है। इस दौरान आज पूरे देश में बाबा भीमराव अम्बेडकर जी को याद किया जा रहा है।

- Sponsored Ads-

  बेगूसराय जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधियों ने बाबा साहब की 135 जयंती धुमधाम से मनाया गया 2डीएम तुषार सिंगला ने कहा है कि  जिला प्रशासन और हमारे राज्य सरकार तरफ से 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती मनाई जा रही है। हमारे राज्य के जितना विकास यात्रा हो रही है। और आने वाले दिनों में जो भी क्रियाकलाप होगे राज्य सरकार की ओर से विकास के काम होगे उसमें बाबा साहेब अंबेडकर का जो उनका जो मार्गदर्शन है उनकी नीतियां है उनका संविधान के अनुसार ही हम लोग काम करते हैं।

बेगूसराय जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधियों ने बाबा साहब की 135 जयंती धुमधाम से मनाया गया 3हमारे जितने वर्ग है और हमारे जितने जातियां हैं एवं जितने टोल हैं सब जगह पर सारे जिलों में सबको हमको एक साथ लेकर चलना है।  डीम  ने कहा है कि बाबा साहेब अंबेडकर के जितने भी आदर्श रहे हैं उनके ही आदर्श पर काम करना है।

Share This Article