डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में आज जिला प्रशासन के द्वारा 135 वें अंबेडकर जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई है। वही अंबेडकर जयंती के मौके पर बेगूसराय के डीएम तुषार सिंगला एवं एसपी मनीष कुमार सहित कई जनप्रतिनिधि ने उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जयंती मनाई है। इस दौरान आज पूरे देश में बाबा भीमराव अम्बेडकर जी को याद किया जा रहा है।

डीएम तुषार सिंगला ने कहा है कि जिला प्रशासन और हमारे राज्य सरकार तरफ से 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती मनाई जा रही है। हमारे राज्य के जितना विकास यात्रा हो रही है। और आने वाले दिनों में जो भी क्रियाकलाप होगे राज्य सरकार की ओर से विकास के काम होगे उसमें बाबा साहेब अंबेडकर का जो उनका जो मार्गदर्शन है उनकी नीतियां है उनका संविधान के अनुसार ही हम लोग काम करते हैं।
हमारे जितने वर्ग है और हमारे जितने जातियां हैं एवं जितने टोल हैं सब जगह पर सारे जिलों में सबको हमको एक साथ लेकर चलना है। डीम ने कहा है कि बाबा साहेब अंबेडकर के जितने भी आदर्श रहे हैं उनके ही आदर्श पर काम करना है।
डीएनबी भारत डेस्क