समस्तीपुर: असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक दशहरा पर्व रावण दहन के साथ ही हर्षोल्लास के साथ हुआ संपन्न

DNB Bharat Desk

समस्तीपुर:असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक दशहरा रावण दहन के साथ हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गया l इस मौके पर जितवारपुर हाउसिंग बोर्ड मैदान में पारंपरिक रुप से रावण दहन किया गया lइस मौके पर प्रदेश राजनीतिक सलाहकार समिति के सदस्य सह समस्तीपुर विधानसभा छेत्र से एनडीए के संभावित उम्मीदवार तारिक रहमान बॉबी विजय दशमी के अवसर पर रावण दहन कार्यक्रम मे शामिल होकर पर्व को मनाया।

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर: असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक दशहरा पर्व रावण दहन के साथ ही हर्षोल्लास के साथ हुआ संपन्न 2बॉबी ने कहा श्रीराम की यह अद्धभुत लीला को हमको अपने जीवन मे आत्मसार करने की आवश्यकता है जो बताती है हमको अपने आस पास की बुराइयों से किस प्रकार लड़ना है, उनके बताये सत्य के मार्ग पर चलना है। बॉबी ने विजय दशमी पर्व की सभी क्षेत्रवासियो को शुभकामनायें दी ओर समस्तीपुर  विकास के पथ पर आगे बढ़ता रहे ऐसी कामना की।वही उन्होंने कहा कि यह परंपरा हमारे यहाँ पंजाबी समाज द्वारा विगत 70 वर्षों से निरंतर आयोजित की जा रही है।

समस्तीपुर: असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक दशहरा पर्व रावण दहन के साथ ही हर्षोल्लास के साथ हुआ संपन्न 3इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य तरुण कुमार चौधरी,नगर निगम महापौर अनीता राम, पूर्व सांसद अश्वमेध देवी, पूर्व उपमहापौर शकुंतला वर्मा, शारिक रहमान (लवली),सदर एसडीओ दिलीप कुमार, राजेश कुमार, नगर आयुक्त समस्तीपुर ज्ञान प्रकाश,बनारसी ठाकुर, मनोज जायसवाल के साथ साथ आयोजक मंडली के विनोद तनेजा,साहिल चोपड़ा,संजय आहुजा,मुकेश तनेजा,जनसुराज की चेतना झाब, विजय कुमार भोली समेत पंजाबी समाज के अनेक सदस्य एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Share This Article