समस्तीपुर: कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने एसबीआई कार्यालय के समक्ष किया धरना प्रदर्शन, इलेक्टोरल बांड को लेकर सुप्रीम कोर्ट से समय मांगे जाने का किया विरोध

DNB Bharat Desk

 

सत्ता के दबाव में काम करना बंद करें और न्यायालयों का सम्मान करना सीखें अन्यथा आने वाले समय में सत्ता परिवर्तन की स्थिति में उन्हें इसका दंड भुगतना पड़ेगा – मो० अबू तमीम

डीएनबी भारत डेस्क

अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के आह्वान पर तथा बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी समस्तीपुर के तत्वधान में माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेश का भाजपा के दबाव में एसबीआई द्वारा उलंघन करने और इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदने वालों का नाम सार्वजनिक न करने के विरुद्ध स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की स्थानीय शाखा के समक्ष रोष पूर्ण प्रदर्शन किया गया।

- Sponsored Ads-

जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेसजनों ने भाग लिया। इससे पूर्व कांग्रेसजन एक जुलूस के रूप में मथुरापुर स्थित जिला कार्यालय से निकल कर विभिन्न मार्गो से होते हुए बैंक तक पहुंचे। वे अपने हाथों में विभिन्न मांगों की तख्तियां लिए हुए थे। जुलूस अंत में बैंक तक पहुंचा जहां रोष पूर्व प्रदर्शन के बाद एक सभा में परिवर्तित हो गया। सभा की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष मो० अबू तमीम ने किया।

समस्तीपुर: कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने एसबीआई कार्यालय के समक्ष किया धरना प्रदर्शन, इलेक्टोरल बांड को लेकर सुप्रीम कोर्ट से समय मांगे जाने का किया विरोध 2अपने अध्यक्षीय भाषण में श्री तमीम ने भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंध समिति के सदस्यों तथा उच्च अधिकारियों को आगाह किया कि वे सत्ता के दबाव में काम करना बंद करें और न्यायालयों का सम्मान करना सीखें अन्यथा आने वाले समय में सत्ता परिवर्तन की स्थिति में उन्हें इसका दंड भुगतना पड़ेगा उन्हें चाहिए के सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का सम्मान करते हुए बॉन्ड खरीदने वालों की सूची अविलंब न्यायालय को उपलब्ध करा दें।जुलूस में अन्य लोगों के अलावा जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष देवेंद्र नारायण झा, विजय शंकर शर्मा, राम उदगार महतो, महासचिव मुकेश कुमार चौधरी, लाल नारायण ठाकुर, ठाकुर मनोज भारद्वाज, कन्हैया कुमार, उमेंद्र नाथ तिवारी, शशि भूषण राय, सोनी पासवान, अब्दुल फत्ताह, प्रमोद कुमार सिंह, युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव मो० मोहिउद्दीन, प्रखंड अध्यक्ष शिवराम ठाकुर,

समस्तीपुर: कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने एसबीआई कार्यालय के समक्ष किया धरना प्रदर्शन, इलेक्टोरल बांड को लेकर सुप्रीम कोर्ट से समय मांगे जाने का किया विरोध 3अब्दुल मालिक, सुरेश कुमार महतो, आशुतोष कुमार, कामेश्वर पासवान, परमानंद मिश्रा, विश्वनाथ सिंह हजारी, दीप नारायण ठाकुर, सूरज प्रकाश दास, फैज अहमद फैज, अखिलेश ठाकुर, राम विलास राय, शमी अहमद, राम विलास राय बिरनामा, राम कैलाश राम, मो० सोहैल सिद्दीक़ी, राम जीवन चौधरी, दिलदार हुसैन, अनिल कुमार कुशवाहा, अजय कुमार, राजेश कुमार दास, मो० इमरान, नारायण पासवान, राम प्रीत राय, मो० इशहाक, मो० अनवारूल हक, राम नरेश राय, अनिल राय,  मोइन रजा, डॉ० महेश कुमार, अमरदीप कुमार, हरी लाल राम, चंदन कुमार, रौशन कुमार, मो० शमीम, सोनू कुमार राम आदि लोग शामिल हुए। इससे पूर्व लोजपा(आर) के चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष डॉ० महेश कुमार, मो० शमीम एवं सोनू कुमार राम को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलाई गई।

समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट

Share This Article