Header ads

खोदावंदपुर पुलिस ने ट्रक सहित भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब किया बरामद

DNB Bharat

बेगूसराय जिला के खोदावंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बरियारपुर पश्चिमी पंचायत का मामला ।

डीएनबी भारत डेस्क 

शराबबंदी कानून को सफल बनाने के लिए जिला पुलिस कप्तान बेगूसराय योगेन्द्र कुमार के निर्देश पर की गई कार्रवाई में बेगूसराय की पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिसमें खोदावंदपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ट्रक का पीछा करते हुए भारी मात्रा में विदेशी शराब को बरामद किया है।

खोदावंदपुर पुलिस ने ट्रक सहित भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब किया बरामद 2

मामला खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के बरियारपुर पश्चिमी पंचायत की है। बताया जा रहा है कि बीती रात खोदावंदपुर थाना पुलिस को सूचना मिली थी की एक ट्रक में छुपाकर भारी मात्रा में विदेशी शराब लाई गई है। जिसे स्थानीय कारोबारियों के हाथ बेचा जाएगा। इसी सूचना के आधार पर खोदाबन्दपुर पुलिस ने उक्त ट्रक का पीछा करना शुरू किया।

- Advertisement -
Header ads

पुलिस को देखकर ट्रक चालक ट्रक लेकर भागने की कोशिश करने लगा। लेकिन पुलिस ने भी उसे खदेड़ना शुरू किया। तत्पश्चात ट्रक चालक एवं उप चालक गाड़ी को छोड़कर मौके से फरार हो गया तथा ट्रक एक पेड़ से जाकर टकराई। फिलहाल पुलिस बरामद शराब की गिनती में जुट गई है साथ ही साथ बरामद ट्रक के कागजात के आधार पर तस्करों की पहचान में भी जुट गई है।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नीतेश कुमार गौतम 

TAGGED:
Share This Article