संयुक्त किसान मोर्चा व ट्रेड यूनियन के राष्ट्रव्यापी आह्वान को लेकर सीपीआई,सीपीएम कार्यकर्ताओं के द्वारा सरकारी दफ्तर बंद कराते हुए किया सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

संयुक्त किसान मोर्चा एवं ट्रेड यूनियन तथा असंगठित  क्षेत्र के मजदूर  यूनियन  द्वारा आयोजित राष्ट्रव्यापी  बंदी के समर्थन में  शुक्रवार को  भगवानपुर प्रखंड में सीपीआई एवं सीपीएम के कार्यकर्ताओं ने बैंक और ब्लॉक  आर  टी पी एस  केंद्र को बंद करवाया । इस बंदी का राज्य कर्मियों ने भी समर्थन किया ।

- Sponsored Ads-

इस बंदी में सीपीआई अंचल मंत्री रामचंद्र पासवान ,अशोक राय,शुशील महतो,जिला पार्षद राम प्रकाश पासवान, गौरी शंकर राय,शकील अहमद,अनवर,शंभू प्रसाद सिंह,सुरेंद्र महतो,रामबली साह ,आलम,रणवीर ,सीपीएम नेता राम भजन सिंह ,कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष यशवंत चौधरी,इंद्रदेव राय,मुकेश प्रभाकर,आदि मौजूद थे।

प्रखंड एवं अंचल कर्मियों ने राष्ट्रव्यापी बंदी का किया समर्थन

संयुक्त किसान मोर्चा व ट्रेड यूनियन के राष्ट्रव्यापी आह्वान को लेकर सीपीआई,सीपीएम कार्यकर्ताओं के द्वारा सरकारी दफ्तर बंद कराते हुए किया सरकार के खिलाफ प्रदर्शन 2इस राष्ट्रव्यापी बंदी का समर्थन प्रखंड एवं अंचल कर्मियों ने किया।इस बंदी के समर्थन में आईटी सहायक परवेज,कार्यपालक सहायक  सौरव कुमार,अर्जुन कुमार, गजेंद्र हिमांशु,,प्रधानमंत्री आवास सुपर भाईजर उमर झा,कार्यपालक सहायक जसीम,रोहन प्रसाद,आदि उपस्थित हुए।

बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट

Share This Article