बीडीओ ने स्वच्छता प्रेक्षकों के साथ किया बैठक, दिए आवश्यक निर्देश

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क

वीरपुर बीडीओ अरुण कुमार ने सोमवार को प्रखंड कार्यालय में में प्रखंड क्षेत्र के नौला, डीह, भवानंदपुर, वीरपुर पूर्वी, वीरपुर पश्चिम, गेंन्हरपुर, जगदर, पर्रा पंचायत के स्वच्छता प्रेक्षकों के साथ अध्यतन कार्यों को लेकर समीक्षात्मक बैठक किया। बैठक में 31 मार्च 2024 तक ओडीएफ, यूजर्स चार्ज,जीओ टैग, भूक्तान, रेट्रो फिटिंग,, कचरा संग्रह निकाई का निर्माण आदि को लेकर विस्तार से चर्चा किया गया।

- Sponsored Ads-

कार्यों की प्रगति में सिथलता बरतने वाले भवान्दपुर पंचायत और डीह पर पंचायत के स्वच्छता प्रेक्षकों से अस्पष्टी करण भी पुछा गया है।इस संबंध में बीडीओ अरुण कुमार निराला ने बताया कि सरकार पंचायतों को साफ-सुथरा रखने के लिए गाइडलाइन जारी किया है। इसके लिए कर्मीयों को भी बहाल किया गया है।वैसी इस्थिती में भवानंदपुर और डीह पर पंचायत के स्वच्छता प्रेक्षकों से अस्पष्टी करण मांगा गया है।

बीडीओ ने स्वच्छता प्रेक्षकों के साथ किया बैठक, दिए आवश्यक निर्देश 2 मौके पर स्वच्छता प्रखंड समन्यवक शबनम कुमारी, स्वच्छता प्रेक्षकों संजय कुमार दास, विवेक कुमार, सत्यम कुमार, विजय कुमार, ऋषि कपूर, सुजीत कुमार, मुकेश कुमार दास, चंद्रमौली आदि सभी स्वच्छता प्रेक्षक मौजूद थे।

बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट

Share This Article