कार्यक्रम बेगूसराय समाहरणालय स्थित कारगिल भवन में आयोजित
डीएनबी भारत डेस्क

स्वस्थ नारी सशक्त परिवार योजना के तहत आज बेगूसराय में भी 700 आशा बहू को नियुक्ति प्रमाण पत्र दिया गया। कार्यक्रम बेगूसराय समाहरणालय स्थित कारगिल भवन में आयोजित की गई थी। जिसमें केंद्र सरकार के वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह भी मौजूद थे। इस मौके पर जीविका दीदी सहित आशा बहू को भी मध्य प्रदेश के धार जिले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाइव कार्यक्रम को भी दिखाया गया।
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि आज विरोधियों के द्वारा तमाम तरह की बातें की जाती हैं तथा केंद्र एवं राज्य सरकार को बदनाम करने की कोशिश की जाती है । लेकिन केंद्र में नरेंद्र मोदी एवं बिहार में नीतीश कुमार के डबल इंजन की सरकार के द्वारा आज महिलाओं को उतना सशक्त बनाया गया है जिससे कि महिला समाज के हर एक काम में बढ़-चढ़कर भाग ले रही है।
आज 2 करोड़ 70 लाख महिलाओं को जीविका के तहत रोजगार प्रदान किए गए हैं तो वहीं अब प्रत्येक महिलाओं को 10-10 हजार रुपए देने की कवायत की जा रही है । आने वाले दिनों में महिलाओं के उत्थान के लिए कई अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे एवं इस महिला उत्थान कार्यक्रम को भी विराट रूप दिया जाएगा।
डीएनबी भारत डेस्क