मनरेगा योजना से नाला उड़ाही के नाम पर हो रहा है लूट खसोट, ग्रामीणों में आक्रोश

DNB Bharat Desk

 

खोदावंदपुर प्रखंड के दौलतपुर पंचायत का मामला

डीएनबी भारत डेस्क

खोदावंदपुर प्रखंड के दौलतपुर पंचायत में कराए जा रहे कच्चा नाला उड़ाही कार्य में सरकारी राजस्व की लूट मची हुयी है। मनरेगा योजना से हो रहे इस कार्य में केवल खानापूर्ति की जा रही है। चौकाने वाली बात तो यह है कि पंचायत में एक साथ तीन कार्य चल रहा है। धरातल पर पांच से सात मजदूर ही काम कर रहे हैं। परन्तु रजिस्टर में मजदूरों की हाजिरी बड़ी संख्या में रोज बनायी जा रही है.

- Sponsored Ads-

हैरतअंगेज बात तो यह है कि एक ही मजदूर तीनों योजनाओं में प्रतिदिन एक साथ काम करते दिखाए जा रहे हैं। नाला उड़ाही करण के नाम पर लाखों रुपये की मचायी जा रही लूट को लेकर ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है। बताते चलें कि सामुदायिक भवन दौलतपुर से लेकर राम सागर शाह के घर तक कच्चा नाला उड़ाहीकरण कार्य करवाई जा रही है। यह योजना लगभग दो महीने से करवायी जा रही है। परंतु धरातल पर कार्य की प्रगति शून्य है। गांव के अत्यंत गरीब परिवार व महादलित समाज के मजदूरों ने बताया कि उनलोगों को मनरेगा योजना का जॉब कार्ड है। परन्तु पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा उनलोगों को काम नहीं दिया जाता है।

बाहरी मजदूरों से काम लिया जा रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार दौलतपुर पंचायत के वार्ड आठ स्थित राम आशीष यादव के खेत से सुबोध चौधरी के खेत तक कच्चा नाला उड़ाही का कार्य एवं इसी वार्ड में चलकी पोखर से अरुण महतो के खेत तक कच्चा नाला उड़ाही का कार्य तथा इसी पंचायत के वार्ड 11 में फूलो महतो के डेरा से अरविंद चौधरी के खेत तक कच्चा नाला उड़ाही का कार्य चल रहा है। मास्टर रोल में किसी योजना में 10 मजदूर तो किसी योजना में 20 मजदूर तथा किसी योजना में 30 मजदूरों की प्रतिदिन हाजिरी बनायी जाती है।

मनरेगा योजना से नाला उड़ाही के नाम पर हो रहा है लूट खसोट, ग्रामीणों में आक्रोश 2परंतु कार्य स्थल पर पहुंच कर देखा गया तो मात्र 7 मजदूर ही कार्य कर रहे थे। बताते चलें कि जीविका दीदी के द्वारा सभी मजदूरों की उपस्थिति बनायी जाती है। स्थानीय लोगों ने बताया कि किसी भी कार्य स्थल पर योजना के प्राक्कलन का बोर्ड नहीं लगाया गया है. ग्रामीणों का आरोप है।कि स्थानीय पदाधिकरियों की उदासीनता एवं पंचायत प्रतिनिधियों की मिली धड़ल्ले से योजनाओं के क्रियान्वयन में धांधली की जा रही है। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि दौलतपुर के वार्ड छह में कच्चा नाला उड़ाहीकरण कार्य में प्रत्येक दिन मजदूरों की उपस्थिति ऑनलाइन जीविका दीदी मेट द्वारा बनायी जाती है, जबकि धरातल पर एक भी मजदूर कार्य करते नहीं दिखाई देते हैं.

दौलतपुर पंचायत में मनरेगा योजना से वर्तमान समय में तीन योजनाएँ चलायी जा रही है. ग्रामीणों ने बताया कि इसकी सूचना कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा. विभागीय मंत्री समेत अन्य उच्चाधिकारियों को भी दे दिया गया है। इस संदर्भ में पंचायत के मुखिया उमा कुमार चौधरी से उनका पक्ष जानने के लिए उनके मोबाईल पर संपर्क साधा गया, लेकिन बातचीत नहीं हो सकी। वहीं पंचायत रोजगार सेवक संजीत कुमार ने बताया कि मजदूरों की संख्या बढ़ाने के लिए पंचायत के मुखिया जी को कहा गया है, रही बात योजना स्थल पर मजदूरों का कार्य नहीं करने को तो इसके बारे में जांच पड़ताल किया जायेगा।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article