हत्या के पहले ही हत्या की योजना बनाने वाले अपराधी हथियार समेत चढ़े पुलिस के हत्थे, समस्तीपुर पुलिस ने किया ये कारनामा

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क 

हत्या होने के बाद पुलिस मामले का उद्भेदन करती है यह सामान्य बात है, लेकिन किसी हत्या की बड़ी वारदात से पहले ही खुफिया इनपुट पर पुलिस मामले का खुलासा करते हुए साजिश में शामिल अपराधियो को धर दबोचे, यह पुलिस की एक बड़ी कामयाबी कही जा सकती है। कुछ ऐसा ही हुआ है समस्तीपुर में जहां समस्तीपुर शहर के एक बड़े कारोबारी की हत्या की साजिश रचे जाने की खुफिया जानकारी पुलिस को वारदात के 5 दिन पहले ही मिल गई।

- Sponsored Ads-

साथ ही यह भी पता चल गया कि इसमें शामिल अपराधियों को भाड़े पर हथियार उपलब्ध कराने वाले का तार किस गिरोह जुड़ा हुआ है। समस्तीपुर एसपी विनय तिवारी की मॉनिटरिंग में पुलिस टीम ने हथियार मुहैया कराने वाले अपराधी समेत हत्या करने की योजना बनाने वाले अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से तीन पिस्टल और कई जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है। एसपी ने बताया कि इस उद्भेदन में लगी टीम को पुरस्कृत भी किया जाएगा।

समस्तीपुर से अनिल चौधरी 

Share This Article