समस्तीपुर: मनोकामना महादेव मंदिर में पूजा अर्चना को लेकर सात सौ कुवारी कन्याओं समेत ग्रामीणो के साथ निकाली गई कलश शोभा यात्रा

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर के नगर परिषद् ताजपुर वार्ड-16 मनोकामना महादेव मंदिर वैश्य टोला भेरोखड़ा से लगभग 700 कन्याओं द्वारा रथ, गाजे-बाजे,घोड़ो से सुज्जित नगर परिषद क्षेत्र मे  भव्य कलश सह महा शोभायात्रा निकाली गई जिसमे क्षेत्र के गणमान्य लोगों के साथ सम्मलित हुआ।

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर: मनोकामना महादेव मंदिर में पूजा अर्चना को लेकर सात सौ कुवारी कन्याओं समेत ग्रामीणो के साथ निकाली गई कलश शोभा यात्रा 2जिससे मुख्य रूप से मुख्य पार्षद प्रतिनिधि संतोष चौधरी जी, पत्रकार मुकुल उपाध्याय जी, समाजसेवी उपेन्द्र पोद्दार जी,घनश्याम पोद्दार जी,हेमन्त पोद्दार जी,भाजपा नेता पार्षद प्रतिनिधि राजीव सूर्यवंशी,कृष्णकांत उपाध्याय जी, संजय पोद्दार जी, सुशील चौबे जी, राजकुमार रायजी, संतोष पोद्दार जी,रामशोभित रामजी, पवन पोद्दार जी,

समस्तीपुर: मनोकामना महादेव मंदिर में पूजा अर्चना को लेकर सात सौ कुवारी कन्याओं समेत ग्रामीणो के साथ निकाली गई कलश शोभा यात्रा 3गोपाल पोद्दार जी,रतन चौधरी जी, विपिन गुप्ता जी,पार्षद दिनेश साहजी,मुकेश पोद्दार जी, अमरनाथ साहजी,विशाल पोद्दार,महेश पोद्दार जी,रामउदगार पोद्दार जी,गंगाधर उपाध्याय जी, राजीव पोद्दार जी,संदीप पोद्दार जी,प्रमोद पोद्दार जी सहित अनेकों युवतियों, महिलाओं,सहित पुरूषों ने इस कार्यक्रम मे भाग लिया।

समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट

Share This Article