भागवत कथा का श्रवण संपूर्ण दुखो का नाश करने वाला है,भगवान श्री कृष्ण का जीवन चरित्र कर्म और न्याय शास्त्र पर आधारित है-भास्कर जी महाराज

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर मुसहरी के श्रोता तथा आप लोगों से प्राप्त प्यार सदा अविसमरणीय रहेगा। भगवान भागवत आप सबों का समग्र कल्याण करें। उक्त बातें  प्रखंड के मुसहरी शिव मंदिर परिसर में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा सह ज्ञान यज्ञ का समापन समारोह को संबोधित करते हुए वृंदावन से आए कथा वाचक श्री श्री 108 श्री भास्कर जी महाराज ने कहा।

- Sponsored Ads-

भागवत कथा का श्रवण संपूर्ण दुखो का नाश करने वाला है,भगवान श्री कृष्ण का जीवन चरित्र कर्म और न्याय शास्त्र पर आधारित है-भास्कर जी महाराज 2उन्होंने कहा भागवत कथा का श्रवण संपूर्ण दुखो का नाश करने वाला है। भगवान श्री कृष्ण का जीवन चरित्र कर्म और न्याय शास्त्र पर आधारित है। जो मानव भागवत कथा में बताए गए बातों का न सिर्फ श्रवण करता है वरन अनुसरण करता है आचरण करता है उसका जीवन सफल हो जाता है ।

भागवत कथा का श्रवण संपूर्ण दुखो का नाश करने वाला है,भगवान श्री कृष्ण का जीवन चरित्र कर्म और न्याय शास्त्र पर आधारित है-भास्कर जी महाराज 3समापन समारोह के मौके पर भावातुर होते हुए उन्होंने श्रोता समाज और ग्रामीणों के प्रति आभार व्यक्त किया ।इस अवसर पर  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अरुण कुमार ने श्री श्री 108 श्री भास्कर जी महाराज  ,कथा प्रवचन के दौरान उनका साथ दे रहे सांस्कृतिक टीम के तमाम कलाकारों का स्वागत करते हुए उन्हें अंग वस्त्र प्रदानकर सम्मानित किया ।

भागवत कथा का श्रवण संपूर्ण दुखो का नाश करने वाला है,भगवान श्री कृष्ण का जीवन चरित्र कर्म और न्याय शास्त्र पर आधारित है-भास्कर जी महाराज 4तथा यज्ञ के आयोजन के लिए मुसहरी के ग्रामीणों  ,कार्यक्रम में विशेष रूप से योगदान देने के लिए कार्यकर्ताओं की टीम के सदस्य यथारामकृष्ण शरण , सीताराम महतो  ,अनिल महतो  अरुण कुमार महतो , प्रमोद महतोएवं तमाम कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया और उन्हें साधुवाद दिया । भास्कर जी के द्वारा तमाम कार्यकर्ताओं एवं आगत अतिथियों को श्री कृष्णा पट्टी का एवं माला देकर सम्मानित किया गया  यज्ञ का समापन मंगलवार की सुबह कलश विसर्जन के साथ संपन्न होगया।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article