बिहार पुलिस सप्ताह के तहत एसपी ने पदाधिकारीयों को दिलाए पांच प्रण, पुलिस कर्मियों को उनके व्यवहार और कर्तव्यों का कराया गया बोध

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

बिहार पुलिस सप्ताह दिवस के अंतर्गत नालंदा पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा के द्वारा जिले के सिलाव थाना परिसर में बुधवार को सभी पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मियों को पांच प्रण दिलाया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बिहार पुलिस सप्ताह दिवस मनाई जा रही है,जिसके अंतर्गत विभिन्न गतिविधि के माध्यम से पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मियों को जागरूक किया जा रहा है।

- Sponsored Ads-

बिहार पुलिस सप्ताह के तहत एसपी ने पदाधिकारीयों को दिलाए पांच प्रण, पुलिस कर्मियों को उनके व्यवहार और कर्तव्यों का कराया गया बोध 2पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी को पुलिसिंग व्यवहार और उनके कर्तव्य का बोध कराते हुए कहा कि पुलिस की सेवा अन्य सेवाओं से भिन्न है। पुलिस की सेवा में दायित्व सबसे अधिक है,आम लोग अलग होते हैं और हम लोग अलग होते हैं। पुलिस विभाग के कार्य मे भिन्न होते हैं।

बिहार पुलिस सप्ताह के तहत एसपी ने पदाधिकारीयों को दिलाए पांच प्रण, पुलिस कर्मियों को उनके व्यवहार और कर्तव्यों का कराया गया बोध 3उन्होंने कहा कि पांच प्रण का कार्य कोई नया नहीं है, पूर्व से ही हमलोग करते आए हैं ,उसे और भी बेहतर तरीके से करना है,जहाँ जो कमी है उसे पूरा करना है। आम लोगों को पुलिस से काफी अपेक्षा है, इसलिए कोई भी कार्य ईमानदारी के साथ करना होगा।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

Share This Article