डीएनबी भारत डेस्क
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछवाड़ा में राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम का उदघाटन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अनिल कुमार शर्मा एवं स्वास्थ्य प्रबंधक मोo इमरान ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षिका राधा कुमारी अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पर्यवेक्षिका ने बताया कि पूरे बिहार में इस अभियान के लिए मात्र दस जिला का चयन किया गया है। जिसमें बेगूसराय का भी स्थान है।
यह अभियान 07 दिसम्बर से प्रारंभ होकर 24 मार्च 2025 तक चलाया जाएगा। यह अभियान 100 दिनों तक चलेगा। उन्होंने राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत उपलब्ध सेवाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा अभियान के तहत टीवी, मधुमेह, कुपोषण, धूम्रपान, शराब सेवन करने वाले, एचआईवी संक्रमित, पूर्व के टीवी मरीजों एवं उनके संपर्क व्यक्तियों की पहचान की जाएगी। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि इस कार्यक्रम में एसटीएस, सीएचओ, एएनएम, एलटी एवं क्षेत्र के सभी आशा कार्यकर्ता को लगाया गया है।
प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक मोo इमरान ने बताया कि यह अभियान प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना टीवी मुक्त भारत को सफल बनाने में मील का पत्थर साबित होगा। मौके पर चिकित्सक रूपक कुमार, राज कमल, राजीव रंजन, प्रगति राज, एल टी राकेश कुमार, सत्यनारायण कुमार, वरुनेश कुमार, प्रधान लिपिक कौशल कुमार लिपिक ओम प्रकाश कुमार, रजनीश कुमार कंप्यूटर ऑपरेटर कन्हैया कुमार, नीतीश कुमार, प्रियांशु, संदीप, राजीव, जीएनएम सपना, आरती, विभा, निर्मला खलखो, सुहानी, रश्मि, अनुपम फार्मासिस्ट संजय पाण्डेय समेत दर्जनों कर्मी मौजूद रहे।
बेगूसराय बछवाड़ा संवाददाता मनोज कुमार राहुल की रिपोर्ट