बेगूसराय जिला के गढ़पुरा थानाक्षेत्र अंतर्गत हरकपुर गांव की घटना, पीड़ित परिजन ने लगाया आंख में एसीड डालकर जानलेवा हामला का आरोप।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में प्रेम-प्रसंग के चक्कर में 3 बच्चों की मां के साथ फरार हुए युवक को महिला के घर वालों ने पकड़ लिया और कमरे में हाथ पैर बांधकर बेरहमी से पिटाई कर दी। प्रेमी युवक के परिजनों के द्वारा यह भी लगाया गया कि युवक के आंख में एसीड भी डाल दिया। वही घर में बंधक बनाकर पिटाई की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह युवक की जान बचायी।
युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पूरी घटना गढ़पुरा थाना क्षेत्र के हरकपुर गांव की है। बताया जाता है कि हरकपुर गांव निवासी राजेंद्र राम के पुत्र मुकेश राम दो-तीन दिन पूर्व उपेंद्र यादव की पत्नी जो कि तीन बच्चों की मां सोनाली देवी है। उसे लेकर भाग गया था। इस घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों के दवाब के बाद महिला थाना पहुंच गई।
लेकिन मुकेश राम सामने नहीं आया। फिर बाद महिला के ससुराल वालों ने मुकेश राम को पकड़ लिया और घर में हाथ पैर बांधकर उसकी बेरहमी से पिटाई करने लगा। इतना ही नहीं परिजनों का आरोप है कि मुकेश राम के आंख में एसीड भी डाला गया है। हालांकि पिटाई की सूचना मिलते ही गढ़पुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मुकेश को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है।
युवक के शरीर पर चोट के गहरे निशान हैं और कमर में अभी भी रस्सी बंधी हुई है। घायल के परिजनों का आरोप है कि महिला 3 बच्चों की मां है जबकि लड़का कुवांरा है और महिला ने ही बहला-फुसलाकर लड़के को अपने साथ ले गई थी। महिला थाना भी पहुंच गई है और कोर्ट में अपना बयान भी दर्ज करा दिया। इसके बावजूद महिला के दबंग परिजनों ने मुकेश राम को बंधक बनाकर बेरहमी से पिटाई की है।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। वहीं सदर अस्पताल के डॉक्टर दिवाकर कुमार ने बताया है कि युवक की स्थिति बड़ी चिंताजनक बनी हुई है। जिससे युवक का इलाज आईसीयू वार्ड में चल रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि आंख के डॉक्टर ही पता लगा पाएगा आंख में एसिड डाला गया है या और कुछ। फिलहाल युवक का स्थिति नाजुक बनी हुई है। सभी लोग युवक का जान बचाने में लगे हुए हैं।
बेगूसराय संवाददाता सुमित कुमार बबलू