स्कॉर्पियो और पिकअप के बीच आमने सामने टक्कर, स्कॉर्पियो में सवार एक व्यक्ति की मौत, सात अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी

DNB BHARAT DESK

 

घटना दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के NH-28 ढेपुरा गांव के पास की है।

डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर में एक बार फिर रफ्तार का कर देखने को मिला है। जहां स्कॉर्पियो और पिकअप के बीच हुए भीषण टक्कर में स्कॉर्पियो सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि सात अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के NH-28 ढेपुरा गांव के पास की है।

- Sponsored Ads-

स्कॉर्पियो और पिकअप के बीच आमने सामने टक्कर, स्कॉर्पियो में सवार एक व्यक्ति की मौत, सात अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी 2घटना के संबंध में बताया जाता है कि स्कार्पियो सवार सभी लोग एक ही परिवार से थे। जो बेगूसराय के सिमरिया से गंगा स्नान कर दरभंगा के सिंघवाड़ा लौट रहे थे। इसी बीच पिकअप और स्कॉर्पियो के बीच भीषण टक्कर हो गई इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान रंजन यादव के रूप में हुई है।

स्कॉर्पियो और पिकअप के बीच आमने सामने टक्कर, स्कॉर्पियो में सवार एक व्यक्ति की मौत, सात अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी 3घटना के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। इधर घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस सभी घायलों को इलाज के लिए दलसिंहसराय अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज मामले की जांच में जुट गई।

समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट

Share This Article